
शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद, सोना-चांदी सस्ते हुए
क्या है खबर?
आज (11 दिसंबर) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखने को मिली।
सेंसेक्स 102.93 अंक बढ़कर 69,928.53 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 27.70 अंक चढ़कर 20,997.70 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 60.50 अंक की बढ़त के साथ 12,684.70 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स ने पहली बार 70,000 के स्तर को छुआ।
शेयर
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज डिक्शन टेक्नोलॉजी, जिंदल स्टील और GMR एयरपोर्ट ने क्रमशः 7.21 फीसदी, 6.04 फीसदी और 5.66 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
पॉलीकेब और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में भी क्रमशः 4.06 फीसदी और 3.32 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
डॉ रेड्डी लैब्स, कैन फिन होम्स, हिंदपेट्रो, डॉ लाल पैथ लैब और एल्कैम लैब क्रमशः 5.22 फीसदी, 4.48 फीसदी, 4.44 फीसदी, 3.02 फीसदी और 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
जानकारी
ग्लोबल मार्केट की क्या स्थिति?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एशियाई बाजारों में हैंग सेंग सूचकांक 132 अंक गिरकर 16,201 पर था। निक्केई 483 अंक बढकर 32,791 पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार में नैसडैक 65 अंक बढ़कर 14,405 पर था।
सोना-चांदी
सोने की बढ़ती कीमतों पर लगी लगाम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है।
आज सोना सस्ता होकर 61610 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी सस्ती होकर 73,600 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
अलग-अलग शहरों में इनकी कीमतों में मामूली अंतर हो सकता है।
विदेशी मुद्रा व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 83.39 रुपये पर पहुंचा है।
ईंधन
क्या हैं तेल की कीमतें?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं।
दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये और पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है। मायानगरी मुबंई में डीजल 94.27 रुपये और पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल के 92.76 रुपये प्रति लीटर तो वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल?
खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन लगभग 35,32,946 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कल से लगभग 3 प्रतिशत कम है।
इथेरियम दूसरा सबसे लोकप्रिय टोकन है और बीते 24 घंटों में यह 3.65 प्रतिशत गिरकर 1,87,564 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
टीथर 83.32 रुपये और BNB 19,524 रुपये (1.89 प्रतिशत गिरकर) पर कारोबार कर रहा है। डॉजकॉइन कल से 0.54 प्रतिशत बढ़कर 8.22 रुपये पर कारोबार कर रहा है।