झारखंड: आधार कार्ड थीम का पंडाल, स्कैन करने के बाद होते हैं भगवान गणेश के दर्शन
देशभर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बने पंडालों में अनोखी थीम देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही कुछ झारखंड के जमशेदपुर में देखने को मिला है। यहां आधार कार्ड के थीम पर और उसी के आकार का एक पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें भगवान गणेश के पते और उनकी जन्मतिथि की जानकारी दी गई है। पंडाल के आयोजक थीम के जरिए महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
भगवान गणेश के आधार कार्ड में लिखा बायोडाटा
आधार कार्ड थीम पंडाल में पते में 'श्री गणेश पुत्र माहादेव, कैलाश पर्वत, शीर्ष तल, निकट, मानसरोवर झील, कैलाश पिनकोड- 000001' और जन्मतिथि के सामने 01/01/600CE लिखा है। आधार कार्ड में एक कट-आउट बना है जिसके अंदर भगवान गणेश की मूर्ति रखी है। साथ ही किनारे पर एक बारकोड है जिसे स्कैन करने पर स्क्रीन पर भगवान गणेश की छवियों के लिए लिंक खुल जाता है।
अनोखे पंडाल से क्या संदेश देना चाहते हैं आयोजक?
गणेश पंडाल के आयोजक सरव कुमार इसके जरिए एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं। वो बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जिन लोगों ने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है, वो इसे जल्द से जल्द बनवा लें क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उन्होंने कहा, "जब भगवान के पास आधार कार्ड हो सकता है तो शायद जिन लोगों ने अपना आधार कार्ड नहीं बनाया है, वे इससे प्रेरित हो सकते हैं और उनका अनुसरण कर सकते हैं।"
यहां से आया आधार कार्ड थीम का विचार
आयोजक सरव कुमार ने कहा, "मैंने कोलकाता में एक फेसबुक पंडाल देखा था क्योंकि मैं गणेश की पूजा करता हूं, इसलिए मेरे दिमाग में यह आया कि मुझे भी कुछ अनोखा करना चाहिए। इसी से मुझे इस आधार कार्ड थीम का विचार आया।" बता दें कि सरव के अनोखे थीम वाले गणेश पंडाल को कई लोग पसंद कर रहे हैं और इसके साथ तस्वीरें और सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
गणेश चतुर्थी का त्योहार भारत में बड़े उत्साह के साथ हर साल मनाया जाता है और हजारों भक्त मंदिरों और गणेशोत्सव पंडालों में प्रार्थना करने के लिए आते हैं। 10 दिवसीय यह शुभ उत्सव चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होता है। ज्ञान और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश के भक्त भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के दौरान उनका जन्म मनाते हैं।