अब बैंक जाने की नहीं है जरूरत, इस तरह ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं KYC
किसी बैंक के ग्राहक अब शाखा जाए बिना भी अपने नो योर कस्टमर (KYC) विवरण को ऑनलाइन तरीके से अपडेट कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा के लिए KYC विवरण को अपडेट करना ग्राहकों के लिए अनिवार्य कर दिया है। बता दें, ऑनलाइन KYC अपडेट कराने का विकल्प केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने अपना पता नहीं बदला है और बैंक में जिनके पहले ही उपयुक्त दस्तावेज जमा हैं।
KYC को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?
KYC अपडेट करने के लिए बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करें। अब 'KYC' टैब ढूंढें और उस पर क्लिक करें। स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें और अपना नाम, पता और जन्मतिथि सहित पूरा विवरण भरें। इसके बाद आधार, पैन और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें। अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा और बैंक SMS के माध्यम से KYC को लेकर आपको अपडेट करेगा।
अगर KYC अपडेट नहीं है तो क्या होगा?
KYC के जरिये बैंक अपने ग्राहकों की पहचान और पते की जानकारी जुटाते हैं। यह सभी जानकारी ग्राहक की पहचान और उनके वित्तीय विवरण के बारे में बताती है। KYC बैंकों की सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने में भूमिका निभाती है। इससे ग्राहक बैंकों के साथ धोखाधड़ी नहीं कर पाते। बता दें, KYC अपडेट नहीं होने की स्थिति में आप संबंधित अकाउंट से कोई वित्तीय लेनदेन करने में सक्षम नहीं रहेंगे।