साइबर जालसाजों ने सहकारी बैंक से की 7.79 करोड़ रुपये की ठगी, पुलिस कर रही जांच
साइबर जालसाज बैंक ग्राहकों के साथ-साथ अब बैंकों से भी ठगी कर रहे हैं। साइबर जालसाजों ने कथित तौर पर हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बनाए गए कांगड़ा सहकारी बैंक के कर्रेंट अकाउंट से 7.79 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। बैंक द्वारा की गई पुलिस शिकायत के अनुसार, जालसाजों में 3 दिनों में 3.14 करोड़ रुपये, 2.40 करोड़ रुपये और 2.23 करोड़ रुपये का 3 ट्रांजैक्शन करके ठगी की है।
बैंक अकाउंट्स का लगा पता
कांगड़ा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (IT) सहदेव सांगवान ने इस ठगी को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मई के पहले सप्ताह में दर्ज की गई थी और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बैंक अधिकारियों ने अंतरिक जांच में उन अकाउंट्स का पता लगा लिया है, जिनमें 7.79 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। बता दें, कांगड़ा बैंक दिल्ली में 12 शाखाओं के साथ सबसे बड़े शहरी सहकारी बैंकों में से एक है।