देश में सोने के दाम 80,000 प्रति 10 ग्राम पार, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
देश में सोने के दाम 80,000 प्रति 10 ग्राम को पार करते हुए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इस उछाल का मुख्य कारण बाजार में बढ़ती अस्थिरता के बीच निवेशकों का कीमती धातु की ओर आकर्षित होना है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 630 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये/10 ग्राम पर पहुंच गई।
इसके पीछे एक कारण डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से बाजार में व्यवधान आने की आशंका को माना जा रहा है।
कारण
इस कारण भी बढ़ी कीमत
सोने की कीमत बढ़ने के लिए विशेष रूप से डॉलर की वैश्विक कमजोरी ने भी योगदान दिया है। डॉलर सूचकांक ने हाल के 6 सत्रों में से 5 में गिरावट दर्ज की है।
इस पैटर्न ने वैश्विक निवेशकों को अपने निवेश को डॉलर से सोने में स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित किया है, जिससे कीमत में वृद्धि हुई।
सोने की कीमतों में उछाल से शादी के बाकी सीजन में खुदरा आभूषणों की बिक्री पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं।
उच्चतम स्थिर
पहले कब रही थी सबसे ज्यादा कीमत?
इससे पहले 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की 31 अक्टूबर, 2024 की कीमत 82,400 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
उसी दिन 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
जानकारों का मानना है कि सोने जल्द ही 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर सकता है। बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।