आशीष कचोलिया की संपत्ति 2024 में सबसे तेज बढ़ी, झुनझुनवाला परिवार की संपत्ति में मामूली बढ़त
देश के 15 सबसे अमीर निवेशकों में आशीष कचोलिया, अनुज सेठ, आकाश भंसाली और मुकुल अग्रवाल की संपत्ति इस साल काफी तेजी से बढ़ी है। प्राइमइंफोबेस की रिपोर्ट में यह जानकारी सितंबर, 2024 तिमाही की तुलना में दिसंबर, 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न और 17 दिसंबर को शेयर भाव के आधार पर दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल हेमेंद्र कोठारी और राधाकिशन दमानी की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
46 प्रतिशत बढ़ी मुकुल अग्रवाल की संपत्ति इस साल
मुकुल अग्रवाल की संपत्ति 46 प्रतिशत बढ़कर 4,741 करोड़ रुपये से 6,909 करोड़ रुपये हो गई, जबकि आकाश भंसाली की संपत्ति 43 प्रतिशत बढ़कर 5.554 करोड़ रुपये से 7,933 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। आशीष कचोलिया की संपत्ति इस साल 88 प्रतिशत बढ़कर 1,191 करोड़ रुपये से 2,247 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान अनुज सेठ, युसुफ अली अब्दुल कादर, नेमिश शाह और आशीष धवन की संपत्ति में भी 25-30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मामूली बढ़ी झुनझुनवाला परिवार की संपत्ति
झुनझुनवाला परिवार की संपत्ति इस साल सिर्फ 3 प्रतिशत बढ़कर 52,948 करोड़ रुपये हो गई। टाइटन, स्टार हेल्थ और टाटा मोटर्स जैसे बड़े स्टॉक्स की कमजोर परफॉरमेंस ने उनके पोर्टफोलियो की बढ़ोतरी को सीमित किया। दूसरी ओर, कोठारी और दमानी की संपत्ति में गिरावट आई। कोठारी की संपत्ति एल्किल एमीन्स केमिकल्स और सोनाटा सॉफ्टवेयर में गिरावट के कारण कम हुई, जबकि दमानी की संपत्ति 20 प्रतिशत गिरकर 1.63 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।