अमेजन ने हैदराबाद में खोला सबसे बड़ा कैंपस, एक साथ काम कर सकेंगे 15 हजार कर्मचारी
क्या है खबर?
दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बुधवार को हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा कैंपस खोला।
लगभग 10 एकड़ जमीन पर फैले इस कैंपस में 15,000 कर्मचारी काम कर सकते हैं।
यह कंपनी की खुद की पहली ऑफिस बिल्डिंग है और दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है।
साथ ही यह कंपनी का अमेरिका के बाहर पहला कैंपस है। कंपनी के सिएटल स्थित कैंपस में 5,000 कर्मचारियों की क्षमता है। इस लिहाज से यह कैंपस तीन गुना बड़ा है।
जानकारी
कंपनी के पास 62,000 फुल-टाइम कर्मचारी
अमेजन ने 15 साल पहले भारत में अपना बिजनेस शुरू किया था और आज कंपनी के पास 62,000 फुल-टाइम और लगभग 1.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी है। कंपनी भारतीय बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है।
सुविधा
कर्मचारियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान
भारत में कंपनी के मैनेजर अमित अग्रवाल ने बताया कि अमेजन ने पिछले 15 सालों में देशभर में 30 जगहों पर ऑफिस, 13 राज्यों में फुलफिलमेंट सेंटर और सैंकड़ों डिलीवरी स्टेशन शुरू किए हैं। इससे लगभग दो लाख नौकरियों के अवसर पैदा हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यह नया कैंपस भारत में कंपनी की दीर्घकालिक योजना को दिखाता है। कैंपस में कई तरह के लैब्स होंगे और यहां कर्मचारियों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
निर्माण
ऐफिल टॉवर से 2.5 गुना स्टील इस्तेमाल
तेलंगाना के गृह मंत्री महमदू अली ने इस कैंपस का उद्घाटन किया। 30 लाख स्क्वेयर फीट के कंस्ट्रक्शन एरिया वाली इस बिल्डिंग में पेरिस के ऐफिल टॉवर से 2.5 गुना ज्यादा स्टील का इस्तेमाल हुआ है।
इसकी आधारशिला 30 मार्च, 2016 को रखी गई थी। 39 महीने तक रोजाना औसतन 2 हजार मजदूरों ने यहां काम किया था।
कैंपस में कुल 300 पेड़ लगाए गए हैं, जिसमें से तीन पेड़ 200 साल से ज्यादा पुराने हैं।
योजना
ऑनलाइन फूड डिलीवर बिजनेस में उतरेगी अमेजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर तक अमेजन ऑनलाइन फूड डिलीवर करना शुरू कर देगी। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अमेजन नारायण मूर्ति की Catamaran के साथ मिलकर इस क्षेत्र में उतरेगी।
इसके लिए कंपनी ने स्टाफ हायर करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अमेजन सितंबर में शुरू होने वाले फेस्टिवल सीजन से पहले रेस्टोरेंट से फूड डिलीवर करना शुरू कर देगी।
चुनौती
स्विगी और जोमेटो से मिलेगी टक्कर
भारत में फिलहाल स्विगी और जोमेटो फूड डिलीवरी बिजनेस में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। स्विगी को नेस्पर और टेन्सेंट से फंडिंग मिली है जबकि स्कूयोइआ (Sequoia) ने जोमेटो को फंड दिया है।
ऊबर टेक्नोलॉजी ने भी देश में उबर ईट्स के माध्यम से फूड डिलीवरी क्षेत्र में कदम रखा था। हालांकि, यह स्विगी और जोमेटो जैसी स्थानीय कंपनियों को टक्कर देने में असफल रही है।
ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि अमेजन उबर ईट्स को खरीद सकती है।
बिजनेस
अमेजन ने अमेरिका में बंद किया फूड डिलीवरी बिजनेस
अमेजन भारत में अपना फूड डिलीवरी बिजनेस तब शुरू करने जा रही है जब उसे कुछ समय पहले अमेरिका में इस बिजनेस को बंद करना पड़ा था।
कड़े मुकाबले के चलते अमेजन में अमेरिका में अपने फूड डिलीवरी बिजनेस को बंद कर दिया था।
जानकारों का मानना है कि कंपनी की इस नई योजना से उसकी दूसरी सर्विस के यूजर्स भी जुड़ेंगे।
बता दें, भारत में अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ग्रॉसरी डिलीवरी तक की सुविधा देती है।