
'मिर्जापुर' के 'गुड्डू पंडित' की न्यूड फोटोज़ लीक, वीडियो पोस्ट कर कहा- 'हां मैं ही हूं'
क्या है खबर?
वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अभिनेता अली फज़ल साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं।
दरअसल, अली की कुछ प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं।
अली ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर इस खबर की पुष्टि की है। वहीं, फोटो अब इंटरनेट से हटा ली गई हैं।
अली, वीडियो में इस मामले में जांच करवाने की भी बात कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम
अली ने वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी
अली ने वीडियो पोस्ट कर कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं ये कैसे कहूं, लेकिन अब जब फोटोज लीक हो गए हैं तो मेरे पास स्वीकारने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है कि जो फोटोज लीक हुए हैं वह मेरे ही हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं और कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। यह बेहद प्राइवेट मैटर है और इसके लिए मुझे किसी को, खासतौर से मीडिया को सफाई देने की जरूरत नहीं है। यह काफी पर्सनल मोमेंट है।"
बयान
पता लगाकर रहूंगा किसकी है ये हरकत- अली फज़ल
अली यह भी कह रहे हैं, "मैं जड़ तक जाऊंगा और पता लगाकर रहूंगा कि यह किसने किया है। यह बहुत ही घटिया है। रियल फैन्स और परिवार को कहना चाहूंगा कि मैं जल्द ही इसके बारे में और जानकारी पता लगने पर बताऊंगा।"
प्रतिक्रिया
पब्लिसिटी बटोरने के लिए कर रहे हैं ऐसा
बता दें कि इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच जमकर बहस छिड़ गई है।
दरअसल, कुछ लोगों का मानना है कि अली झूठ बोल रहे हैं और उनके किसी भी प्रकार के कोई भी फोटो इंटरनेट पर लीक नहीं हुए हैं। अली सिर्फ पब्लिसिटी बटोरने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
हालांकि, उनके फैन्स अली के सपोर्ट में आये हैं और उनके फेवर में मैसेज पोस्ट किए हैं।
सोशल मीडिया
ये सेलेब्स भी हो चुके हैं हैकिंग का शिकार
ये पहली बार नहीं है जब कोई सेलिब्रिटी साइबर क्राइम का शिकार हुआ हो। इससे पहले हंसिका मोटवानी, एमी जैक्सन और अक्षरा हासन के मोबाइल फोन हैक कर लिए गए थे और उनकी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई थीं।
अक्षरा ने हैकर्स के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
वहीं, शाहरुख खान के बेटे आर्यन का फेसबुक अकाउंट भी कुछ दिन पहले हैक हुआ था। आर्यन ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी थी।
वर्क फ्रंट
'मिर्जापुर' के दूसरे सीज़न में दिखेंगे अली
वर्क फ्रंट की बात करें तो अली, 'मिर्जापुर' के दूसरे सीज़न में नज़र आने वाले हैं।
अमेजन प्राइम द्वारा दूसरे सीज़न का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 'मिर्जापुर' के पहले सीज़न में अली के द्वारा निभाया गया किरदार गुड्डू लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
बता दें कि अली पहली बार '3 इडियट्स' में मेहमान की भूमिका में दिखे थे।
इसके अलावा वह 'फुकरे', 'ऑलवेज कभी कभी', 'हैप्पी भाग जाएगी' में नज़र आ चुके हैं।