
लापरवाह डॉक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ा औजार, अब फिर होगा ऑपरेशन
क्या है खबर?
हैदराबाद के जाने-माने निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (NIMS) में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है।
यहां डॉक्टरों ने एक महिला के पेट के ऑपरेशन के दौरान फोरसेप्स (कैंची के आकार में बना चिमटा) छोड़ दिया।
यह फोससेप्स लगभग तीन महीनों तक मरीज के पेट में रहा। इसके बाद लगातार पेट दर्द की शिकायत के बाद महिला का एक्सरे किया गया तब इसकी वजह सामने आई।
इसके बाद महिला को फिर अस्पताल में भर्ती किया गया।
कार्रवाई
मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
महिला के पेट से फोरसेप्स निकालने के लिए अब फिर ऑपरेशन किया जाएगा।
NDTV से बात करते हुए NIMS के निदेशक के मनोहर ने बताया कि मरीज का इलाज करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले महिला के पेट से ये उपकरण निकालेंगे, ताकि उनकी सेहत में सुधार हो सके।
उन्होंने कहा कि महिला का ऑपरेशन गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने किया था। इस मामले की जांच के लिए अस्पताल ने एक कमेटी गठित कर दी है।
मामले
पहले भी सामने आते रहे हैं मामले
यह पहली बार नहीं है जब किसी अस्पताल में मेडिकल लापरवाही के मामले सामने आए है।
अब तो ऐसी खबरें लगभग नियमित हो गई हैं। रोजाना देश के किसी न किसी कोने से ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं।
हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल को लापरवाही बरतने के कारण नोटिस भेजा गया है।
यहां के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में डॉक्टरों की लापहरवाही के कारण 2 साल की बच्ची अपंग हो गई थी।
शिकायत
इन जगहों पर हो सकती मेडिकल लापरवाही की शिकायत
अगर किसी अस्पताल ने मरीज के इलाज के दौरान लापरवाही बरती है तो इसकी शिकायत की जा सकती है।
इसके लिए राज्य मेडिकल काउंसिल और इंडियन मेडिकल काउंसिल से शिकायत की जा सकती है। ये दोनों गवर्निंग बॉडी है और इनके पास अस्पताल, डॉक्टर और नर्सिंग होम आदि के खिलाफ कार्रवाई करने की शक्ति होती है।
इनके अलावा कंज्यूमर कोर्ट में भी इसकी शिकायत दर्ज कर मुआवजे की मांग की जा सकती है।