नई SUV खरीदने की कर रहे प्लानिंग? आने वाले कुछ हफ्तों में दस्तक देंगी ये गाड़ियां
इन दिनों भारतीय बाजार में SUVs की जबरदस्त मांग चल रही। हर महीने इनकी हजारों यूनिट्स की बिक्री होती है। वहीं, वाहन निर्माता भी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए हर महीने कोई ना कोई नई कार लॉन्च करते रहते हैं। अगर आप भी कोई नई SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारतीय बाजार में आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने वाली कुछ बेहतरीन SUVs के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
टाटा अलट्रोज
इन दिनों टाटा अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे हाल ही में टेस्ट करते देखा गया, जिसमें ढलान वाली छत, नैरो ग्रिल, मस्कुलर बोनट और बड़ा एयर बेंट देखने को मिला। टेस्टिंग के दौरान नजर आए वेरिएंट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इसे डुअल क्लच ऑटोमैटिक (DTC) गियरबॉक्स और 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
मारुति सुजुकी XL6
डिजाइन की बात करें तो मारुति XL 6 फेसलिफ्ट में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा। इसमें 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करती है। कार में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया जाएगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है।
जीप मेरिडियन
जीप इंडिया ने कुछ दिन पहले ही अपनी आगामी 7-सीटर SUV मेरिडियन का टीजर जारी किया था। बाहरी फीचर्स की बात करें तो खिड़कियों पर जीप का सिग्नेचर क्रोम डिजाइन साफ देखा जा सकता है। साथ ही 7-बॉक्स ग्रिल है, जो कंपास की तुलना में कम गहरा है। भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी। अनुमान है कि यह इंजन 170hp की पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा।
मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर वाला K15 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करती है। डिजाइन की बात करें तो इसमें एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट मिलेंगे।