जीप ने अपनी नई SUV के नाम का किया ऐलान, इसी साल होगी लॉन्च
क्या है खबर?
जीप की आगामी SUV को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
कयास लगाये जा रहे थे कि इसे 'ग्रैंड कमांडर' नाम दिया जा सकता है, लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि इसे भारत में मेरिडियन कहा जाएगा। यह साल के मध्य तक दस्तक देने वाली है।
मेरिडियन कंपनी की पहली तीन-पंक्ति और सात सीटों वाली SUV होगी, जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह कंपास पर आधारित है।
बयान
कंपनी की बिक्री बढ़ाने में करेगी मदद- CEO
जीप इंडिया के CEO और प्रबंध निदेशक रोलैंड बूचारा ने कहा कि इस SUV को भारतीय ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो सेगमेंट के खास अवसरों को हासिल करने में ब्रांड की मदद करेगा।
उन्होंने आगे कहा, "2022 और आगे के लिए यह उत्पाद आक्रामक है, जो भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेगा। जीप मेरिडियन ब्रांड के आकर्षण को और आगे बढ़ाएगा और भारतीय बाजार के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो को बदल देगा।"
टेस्टिंग
भारत के हर क्षेत्र में की गई है टेस्टिंग
जीप इंडिया के हेड निपुण जे महाजन ने बताया कि जीप मेरीडियन की गुणवत्ता, इंजीनियरिंग और क्षमता के विभिन्न मानकों पर इसका प्रदर्शन जांचने के लिए इसे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत के हर तरह के इलाकों में टेस्ट किया गया है।
इस दौरान इसने 5,000 किलोमीटर की टेस्टिंग दूरी भी कवर की।
उम्मीद है कि इसे हर क्षेत्र में चलने योग्य बनाने के लिए 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन वर्जन में पेश किया जाएगा।
फीचर्स
फीचर्स की है लंबी लिस्ट
जीप मेरिडियन के बाहरी फीचर्स की बात करें तो खिड़कियों पर जीप का सिग्नेचर क्रोम डिजाइन साफ देखा जा सकता है। साथ ही 7-बॉक्स ग्रिल है, जो कंपास की तुलना में कम गहरा है।
स्लिम LED हेडलैंप, फॉग लैंप और DRL बंपर पर नीचे लगाए गए हैं।
वहीं, केबिन में SUV के लोअर सेंटर कंसोल पर रोज गोल्ड एक्सेंट देखने को मिलता है।
इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स है।
इंजन
मल्टीजेट इंजन के साथ आ सकती है मेरिडियन
भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी।
अनुमान है कि यह इंजन 170hp की पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इस तरह यह कंपास की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगी।
इंजन पूरी तरह से 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
साथ ही जीप के सभी मॉडलों की ही तरह कमांडर में भी फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम मिलेगा।
जानकारी
क्या हो सकती है इसकी कीमत?
नई 7-सीटर ग्रैंड कमांडर (मेरिडियन) 26 लाख से 32 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु MU-X, स्कोडा कोडियाक और महिंद्रा अल्टुरस G4 से होगा।