Page Loader
टोयोटा RAV4 आई नजर, सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक का हो रहा मूल्यांकन
टोयोटा RAV4 को इस साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: टोयोटा)

टोयोटा RAV4 आई नजर, सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक का हो रहा मूल्यांकन

Feb 22, 2024
09:38 am

क्या है खबर?

कार निर्माता टोयोटा अपनी RAV4 को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में पुणे में कई लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (LiDAR) सेंसर से लैस टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इन सेंसर्स के जरिए कंपनी भीड़-भाड़ भरी सड़कों पर सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक का मूल्यांकन कर रही है। बता दें, टोयोटा RAV4 की 2020 से भारत में टेस्टिंग की जा रही है, जो तब से कई बार स्पॉट हो चुकी है।

LiDAR सेंसर 

4 LiDAR सेंसर से लैस नजर आई टोयोटा RAV4 

टोयोटा RAV4 के टेस्ट म्यूल पर कम से कम 4 LiDAR सेंसर नजर आए हैं, जिनमें से एक कैरियर में छत के ऊपर, एक पीछे के बंपर पर और एक-एक सामने पहियों पर लगे हैं। इनमें से छत पर लगा सेंसर सबसे बड़ा और शक्तिशाली प्रतीत होता है। इसके अलावा, टेस्ट म्यूल पर 'ऑन टेस्ट बाय ARAI, भारत सरकार' स्टिकर पीछे की विंडशील्ड पर लगा हुआ था। टेस्ट म्यूल भी पिछले बार नजर आए मॉडल से अलग नजर आता है।

उपयोग 

इस काम आता है यह सेंसर 

LiDAR सेंसर का उपयोग मुख्य रूप से रियल-टाइम ऑब्जेक्ट डिटेक्शन और कुशलता से दूरी माप के लिए किया जाता है। यह सेंसर दूर की वस्तुओं को ट्रैक करने में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं, जो रडार के साथ कम दूरी की ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग और कई कैमरों की इमेज के आधार पर काम करते हैं। इसके जरिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) सेल्फ-ड्राइविंग एल्गोरिदम को जांचने या विकसित करने के लिए भारतीय ट्रैफिक स्थितियों से डेटा एकत्र कर रही है।