Page Loader
जीप मेरिडियन फरवरी में हुई महंगी, जानिए क्या है नए दाम 
जीप मेरिडियन की कीमत में इजाफा किया गया है (तस्वीर: जीप)

जीप मेरिडियन फरवरी में हुई महंगी, जानिए क्या है नए दाम 

Feb 21, 2024
07:07 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी वाहन निर्माता जीप ने अपनी मेरिडियन कीमत में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह इस SUV के सभी वेरिएंट पर लागू है। इसके अलावा, कार निर्माता ने जीप मेरिडियन के लिमिटेड पल्स ऑटोमैटिक वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है। जीप मेरिडियन को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक के साथ लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल को ADAS सेंसर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस है मेरिडियन 

जीप मेरिडियन LED हेडलैंप, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक चंकी बंपर, LED फॉग लैंप के साथ सिग्नेचर 7-स्लेटेड ग्रिल के साथ आती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ के दोनों तरफ बॉडी क्लैडिंग, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, दरवाजों पर क्रोम फिनिश और 18 इंच Y-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा, पावर्ड फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन की सुविधा मिलती है।

कीमत 

इतनी है मेरिडियन की कीमत 

जीप मेरिडियन में 2.0-लीटर, टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके चुनिंदा वेरिएंट 4x4 सिस्टम से लैस हैं और यह सुविधा ट्रैक्शन और ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाती है। सुरक्षा के लिहाज से यह 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESC और हिल-स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 33.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।