बीते साल किन कंपनियों ने बेचे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन?
साल 2021 इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। बीते साल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों सबसे अधिक पसंद किया गया है। पिछले साल इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बिक्री के मामले में भारतीय बाजार में 2020 की तुलना में 132 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 2021 में कुल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 23,3971 यूनिट्स रही, जबकि 2020 में केवल 10,0736 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आइए जानते हैं किस कंपनी ने सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं।
हीरो इलेक्ट्रिक
जब भी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने की बात आती है, हीरो इलेक्ट्रिक का नाम सबसे ऊपर रहता है। पिछले साल हीरो इलेक्ट्रिक ने कुल 46,214 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। हीरो इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है और पिछले साल कुल वाहनों की बिक्री के मामले में कंपनी का योगदान लगभग 34 प्रतिशत से भी ज्यादा रहा।
ओकिनावा
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के मामले में ओकिनावा को दूसरा स्थान मिला है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने कुल 29,868 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। वर्तमान में ओकिनावा देश में बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के विकल्प पेश कर रही है और बिक्री में मामले में हीरो इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर दे रही है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का दावा भी किया था।
एथर एनर्जी
बिक्री के मामले में तीसरा स्थान एथर एनर्जी को मिला है। पिछले साल इस स्टार्टअप ने भारतीय बाजार में 15,836 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। पिछले कुछ महीनें से कंपनी अपने डीलरशिप का विस्तार कर रही है और वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, जयपुर आदि सहित भारत के अधिकांश बड़े शहरों में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी द्वारा देशभर में 200 ग्रिड स्थानों को पार करने के बाद सितंबर में मुफ्त चार्जिंग योजना शुरू की गई थी।
इन कंपनियों को मिला चौथा और पांचवा स्थान
पिछले साल 12,417 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के साथ चौथा स्थान एम्पीयर को मिला और 10,946 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की बिक्री के साथ पांचवां स्थान पर प्योर EV को मिला है। भारतीय बाजार में इन कंपनियों के स्कूटरों की भी खूब मांग है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुआ है 240 प्रतिशत का इजाफा
तेल की बढ़ती कीमतों के कारण भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की जबरदस्त मांग चल रही है और कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। दिसंबर, 2021 में पहली बार भारत में एक महीने में 50,000 यूनिट EV का रजिस्ट्रेशन हुआ है। बता दें कि पिछले महीने कुल 50,866 यूनिट EV की बिक्री हुई, जो दिसंबर, 2020 की तुलना में 240 प्रतिशत से भी अधिक है। पिछले साल देश में करीब 10 लाख EV की बिक्री हुई।