
लोगों ने खूब पसंद किए ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, 2021 में बिकी 1 लाख यूनिट्स
क्या है खबर?
साल के अंतिम महीने तक आते-आते इलेक्ट्रिक स्कूटरों के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी ओकिनावा ऑटोटेक ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि सिर्फ 2021 में ओकिनावा ने एक लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है, जिसमें इसके हाई-स्पीड और लो-स्पीड मॉडल्स शामिल हैं।
आपको बता दें कि कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज में i-प्रेज प्लस और i-प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लोगों ने खूब पसंद किया है।
बिक्री
कब-कब बिकी कितनी यूनिट्स?
बिक्री की बात करें तो ओकिनावा ने 2021 की दूसरी तिमाही तक भारत में 15,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था।
कंपनी ने अप्रैल में 4,467 यूनिट्स, मई में 5,649 और जून में 5,860 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, इसके बाद के छह महीनों में कंपनी ने कुल एक लाख यूनिट्स की बिक्री कर डाली।
कंपनी ने इस आंकड़े को पार करने का श्रेय अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को दिया है।
जानकारी
ओकिनावा i-प्रेज को किया गया खूब पसंद
ओकिनावा की बिक्री बढ़ाने में इसके दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों i-प्रेज प्लस और i-प्रेज प्रो ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सालाना बिक्री में इनकी हिस्सेदारी करीब 60 से 70 फीसदी है।
ओकिनावा i-प्रेज प्रो की में अलग हो सकने वाली 2.0kwh की लीथियम बैटरी दी गई है।
वहीं, i-प्रेज प्लस मॉडल में 3.3kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है और स्कूटर की टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा है।
खूबियां
स्कूटरों को दिए गए हैं ये फीचर्स
ओकिनावा ने अपने इन स्कूटरों में वर्चुअल स्पीड लिमिट, कर्फ्यू ऑवर्स, बैटरी हैल्थ ट्रैकर, SoS नोटिफिकेशंस, मॉनिटरिंग, ट्रिप्स, डायरेक्शन, मेंटिनेंस और व्हीकल स्टेटस जैसे फीचर दिए हैं।
इसमें दिए गए खास जियो फेंसिग फीचर के जरिए उपयोगकर्ता 50 मीटर से 10 किलोमीटर तक की रेंज सेट कर सकते हैं।
ओकिनावा i-प्रेज प्लस की कीमत 1.05 लाख रुपये और i-प्रेज प्रो की कीमत 79,845 रुपये रखी गई है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस वहज से बढ़ी है बिक्री
वैसे तो ओकिनावा भारत में तीन सालों से अपने स्कूटरों की बिक्री कर रही है, लेकिन इसे सबसे ज्यादा फायदा FAME-II से मिले अतिरिक्त सब्सिडी से हुआ है।
सरकार द्वारा सब्सिडी की घोषणा करने के तुरंत बाद ओकिनावा ने घोषणा की थी कि वह अपने ग्राहकों को सरकार से मिलने वाली 5,000 रुपये प्रति KWh सब्सिडी का पूरा लाभ देगी।
इससे इसकी कीमत 7,500 से 15,000 रुपये के बीच कम हो गई और इसकी बिक्री में तेजी आई।
योजना
नेटवर्क विस्तार पर भी ध्यान दे रही ओकिनावा
बिक्री में और तेजी लाने के लिए ओकिनावा अब अपने नेटवर्क क्षेत्र को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।
वर्तमान में इसके डीलरशिप की संख्या मेट्रो शहरों, टियर-2, टियर-3 शहरों और ग्रामीण बाजारों में 400 से अधिक है।
इसके अलावा कंपनी ने उत्तराखंड में ओकिनावा गैलेक्सी एक्सपीरियंस सेंटर भी खोला है जो ग्राहकों को स्कूटर से संबंधित जानकारी देता है। वहीं, 2022 में देश भर में 50 और ओकिनावा गैलेक्सी स्टोर्स का उद्घाटन करने की योजना भी है।