
खत्म हुआ ग्राहकों का इंतजार, इस कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई हुंडई अल्काजार
क्या है खबर?
ऑटो कंपनी हुंडई की 7-सीटर SUV अल्काजार को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इसकी नई खूबियों और भारतीय बाजार में बढ़ते क्रेज की वजह से ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अल्काजार की प्री-बुकिंग शुरू की थी, जिसके लिए ग्राहक को 25,000 रुपये की टोकन मनी का भुगतान करना था।
नई अल्काजार की क्या होगी कीमत? आइये इसके बारे में जानते है।
लुक
छह कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुई अल्काजार
क्रेटा के डिजाइन पर आधारित तीन-पंक्ति वाली इस SUV को छह और सात सीटर SUV के रूप में पेश किया जाएगा।
इसके अलाव यह गाड़ी आठ एक्सटीरियर शेड में आएगी जिनमें दो ड्यूल टोन ऑप्शंस शामिल होंगे।
इसमें छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टेर्री नाइट और टाइगा ब्राउन को भी शामिल किया गया है।
150mm अतिरिक्त व्हीलबेस की वजह से गाड़ी लंबी दिखती है। वहीं, 18-इंच के अलॉय व्हील इसे शानदार बनाते हैं।
जानकारी
छह वेरिएंट्स के साथ आएगी अल्काजार
हुंडई अल्कजार SUV छह वेरिएंट्स-प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम, प्लेटिनम (O), सिग्नेचर और सिग्नेचर (O) के साथ लॉन्च की जा रही है। इसमें पोलर व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर स्कीम के साथ ऑप्शनल ब्लैक रूफ भी दिया जा रहा है।
इंटीरियर
कम्फर्ट और सुरक्षा दोनों का रखा गया है ख्याल
इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें ऑटोमेटिक AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फुली डिजिटल 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वॉइस ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट को जोड़ा गया है।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।
वहीं, अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज कंट्रोल, टैकोमीटर और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है।
इंजन
दो इंजन और तीन ड्राइविंग मोड के साथ हुई है लॉन्च
इसके 1,999cc पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन मिलेगा, जो 159bps की पावर और 191NM का टॉर्क जनरेट करेगा।
वहीं, 1,493cc डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा जिसमें 115bps पर 250NM का टार्क जनरेट करने की क्षमता है।
दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन भी दी जाएगी।
इसके अलावा यह तीन ड्राइव मोड- ईको, सिटी और स्पोर्ट और तीन ट्रैक्शन मोड स्नो, सैंड और मड के साथ आएगी।
जानकारी
अल्कजार के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
हुंडई अल्कजार SUV पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमतें 16.30 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 7-सीटर SUV सेगमेंट में इसकी प्रतिद्वंदी MG हेक्टर, महिंद्रा XUV500 और टाटा सफारी होगी।