
महंगी हो गई टोयोटा की इनोवो क्रिस्टा, 68,000 रुपये तक बढ़े दाम
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमेकर टोयोटा ने भारत में अपनी इनोवा क्रिस्टा MVP की कीमतों को दो फीसदी तक बढ़ा दिया है।
टोयोटो कंपनी की एक लोकप्रिय मल्टी परपज व्हीकल है, जिसकी कीमत कंपनी ने 1 अगस्त से महंगी कर दी है।
नए मूल्य संशोधन के बाद यह गाड़ी 68,000 रुपये तक महंगी हो गयी है जिसके बाद गाड़ी की कीमत 16.11 लाख से बढ़कर अब 16.52 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है।
आइए जानें पूरी खबर।
कारण
इसलिए बढ़ गए दाम
कंपनी की मानें तो लागत में वृद्धि के कारण वाहन के दाम में बढ़ोतरी की गई है।
कंपनी ने कहा, "हम हमेशा से एक ग्राहक केंद्रित कंपनी रहे हैं, हमने अपने ग्राहकों को बढ़ती कॉस्ट को कम करके उन्हें क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराए है।"
कंपनी ने आगे कहा कि गाड़ियों में इस्तेमाल हो रहे रोडियम और पैलेडियम जैसी कीमती धातुओं की कीमतें पिछले एक साल में काफी बढ़ गई हैं जिसकी वजह से कार के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।
फीचर्स
शानदार फीचर्स के साथ आती है इनोवो क्रिस्टा
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में एक बेहद आकर्षक हुड, स्लैट्स के साथ एक बड़ा क्रोमे ग्रिल दिया गया है ।
बेहतरीन हेडलाइट्स और ट्राईएंगुलर फॉग लैंप क्लस्टर इसे और भी शानदार लुक देती है। इसमे इंडिकेटर-माउंटेड, शार्प बॉडी लाइन्स और 17-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स मौजूद है। साथ ही साथ रैप-अराउंड टेललैंप्स, शार्क-फिन एंटेना, और विंडो वाइपर कार के पिछले हिस्से को भी एक बेहतरीन लुक्स देता है। इसमें 9.0-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
जानकारी
दो इंजनों के बिकल्प में मौजूद है इनोवो क्रिस्टा
इनोवो क्रिस्टा पेट्रोल और डीज़ल दोनो वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं। इनोवो क्रिस्टा में 2.4-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।इसका मैनुअल वेरिएंट 150Bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 166bhp की पावर 245Nm का टार्क जेनरेट करता है।
पेट्रोल इंजन में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ही दिया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।
कीमत
क्या है नई कीमत?
भारत में इनोवो क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.52 लाख रुपये (7-सीटर), 16.57 लाख रुपये (8-सीटर) से 22.74 लाख रुपये तक है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 16.90 लाख रुपये (7-सीटर), 16.95 लाख रुपये (8-सीटर) से 24.59 लाख रुपये है।
इससे पहले इस साल मई महीने में कंपनी ने अपनी टोयोटा ग्लांजा (Toyota Glanza) की कीमतों को महंगा कर दिया था।