Page Loader
डीजल कार के फायदे और नुकसान, खरीदने से पहले दोनों पर करें विचार

डीजल कार के फायदे और नुकसान, खरीदने से पहले दोनों पर करें विचार

Aug 26, 2020
06:17 pm

क्या है खबर?

पहले डीजल कार को अधिक प्रदूषण करने और आवाज करने वाली कार के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब नई तकनीकों से डिजाइन की गई डीजल वाली कारों से प्रदुषण भी कम होता है और आवाज भी कम होती है। इसके अपने ही कई फायदें हैं, लेकिन साथ ही इसके कई नुकसान भी हैं। इसलिए अगर आप डीजल वाली कार खरीदने जा रहे हैं तो इसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में अच्छे से जान लें।

फायदा #1

देती है अच्छा माइलेज

कोई भी कार खरीदने से पहले लोग उसके माइलेज के बारे में जानते हैं। जो कार जितना अच्छा माइलेज देती है, लोग उतना ही उसकी ओर आकर्षित होते हैं और यह खासियत डीजल वाली कार में होती है। ज्यादातर डीजल कारें अच्छा माइलेज देती हैं और यही इसका सबसे बड़ा फायदा है। पेट्रोल की अपेक्षा डीजल सस्ता भी होता है और इसमें ईधन कम खर्च होता है।

डाटा

पैसों की बचत

माइलेज के अलावा इसका एक और बड़ा फायदा यह है कि डीजल वाली कार खरीदने से पैसों की बचत होती है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह माइलेज अच्छा देती हैं तो इस कारण भी इसे खरीदने से आपके पैसे बचते हैं।

फायदा #3

नियमित जांच की नहीं होती जरूरत

डीजल वाली कारें उन लोगों के लिए फायदमेंद हैं, जिन्हें नियमित कार की जांच करना पसंद नहीं है या वे इसमें लापवाही कर जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें कोई स्पार्क प्लग नहीं लगा होता है। इसलिए इन्हें ज्यादा जांच की जरूरत नहीं होती है। यही कारण है कि वे लोग इसे ज्यादा खरीदते हैं जो कार की नियमित जांच नहीं कराना चाहते। हालांकि, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नियमित सर्विस कराना जरूरी है।

नुकसान #1

महंगी होती है डीजल कार

फायदों के साथ-साथ डीजल कारों का एक सबसे बड़ा नुकसान यह है कि वे पेट्रोल की कारों से मंहगी होती हैं। अब आमतौर पर दोनों की कीमत लगभग समान होती है, लेकिन कई डीजल कार पेट्रोल की कार से अधिक महंगी होती है। इसलिए लोग इन्हें खरीदने से हिचकिचाते हैं। कार का कम इस्तेमाल करने वालों के लिए यह सही विकल्प नहीं हैं, क्योंकि जितना वे डीजल में पैसे नहीं बचा पाएंगे। उतने उन्हें इसे खरीदने में खर्च करने होंगे।

डाटा

पुरानी हो जाने पर कम होती है पिकअप

जैसे पहले हम आपको बता चुके हैं कि डीजल कारों में स्पॉर्क प्लग या डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं लगे होते हैं। ऐसे में इन्हें नियमत जांच की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, ज्यादा पुरानी होने पर कार की पिकअप कम हो जाती है।

नुकसान #3

होती है आवाज

तकनीकी के साथ-साथ डीजल कारों में कम आवाज आती है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। यह भी इसका एक नुकसान है। डीजल कारों में ड्राइविंग के समय एक आवाज आती है, जो आपके ड्राइविंग और सफर के मजे को खराब कर देती है। इस कारण कुछ लोग इसे लेना पसंद नहीं करते हैं। अगर आप डीजल कार खरीदना चाहते हैं तो इन फायदों और नुकसानों पर ध्यान दें। उसके बाद किसी निर्णय पर पहुंचे।