इन टिप्स की मदद से करें अच्छे ड्राइविंग स्कूल का चयन, गाड़ी सीखने में होगी आसानी
क्या है खबर?
ड्राइविंग करना सभी के बस की बात नहीं हैं। इसके लिए आपको यातायात और ट्रैफिक नियमों के बारे में पता होना चाहिए।
बता दें कि ड्राइविंग करना जितना मजेदार और रोमांचक है, उतना ही कठिन भी है।
आजकल कई ड्राइविंग स्कूल होते हैं, जिससे लोग आसानी से ड्राइविंग सीखते हैं। हालांकि, एक सही स्कूल का चयन करना आसान नहीं है।
कई बातों का ध्यान रख आपको एक अच्छे ड्राइविंग स्कूल का चयन करना चाहिए ताकि आप आसानी से सीख सकें।
#1
सिर्फ प्रचार से आकर्षित न हों
सड़क पर चलते हुए या फिर ऑनलाइन या टेलीविजन पर लोग ड्राइविंग स्कूल का प्रचार देखते हैं और उससे ही ड्राइविंग सीखने लगते हैं।
उन्हें प्रचार-प्रसार की ओर आकर्षित नहीं होना चाहिए बल्कि उसके बारे में असलियत पता करनी चाहिए। अगर कोई जानने वाला उस स्कूल से ड्राइविंग सीख रहा है तो उससे पूछें।
इसके साथ ही उसके रिव्यू जरूर पढ़ें। लोगों ने उसके बारे में क्या कहा है इस बात पर ध्यान दें। उसके बाद ही निर्णय लें।
#2
जाकर देखें ड्राइविंग स्कूल
लोगों को उनके नजदीकी ड्राइविंग स्कूलों को जाकर देखना चाहिए और ध्यान देना चाहिए कि सभी में क्या सामानताएं और भिन्नताएं हैं।
स्कूल के स्टाफ और ट्रेनर आदि से बात करें और जानने की कोशिश करें कि वे किस तरह से लोगों को ड्राइविंग सिखाते हैं।
इसके साथ ही आपको वाहनों की कंडीशन भी देखनी चाहिए कि स्कूल ज्यादा पुरानी गाड़ी का तो इस्तेमाल कर ड्राइविंग नहीं सिखाते हैं। इससे अच्छे स्कूल का चयन करने में काफी मदद मिलेगी।
#3
अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लें
आजकल स्कूल ड्राइविंग सिखाने के साथ अन्य सुविधाएं जैसे लाइसेंस आदि बनवाते हैं। इसके लिए वे अलग से फीस लेते हैं।
कई कम समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की बात करते हैं, लेकिन ऐसी बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी एक प्रक्रिया होता है और वह पूरी होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनता है।
इस बात का ध्यान रखते हुए इन सभी चीजों के बारे में पहले ही बात कर लें।
#4
ट्रेनर से बात करें
ड्राइविंग स्कूल का चयन करने से पहले उसके ट्रेनर से बात करें और उसके अनुभव का पता लगाएं। ड्राइविंग ऐसी चीज है तो अनुभव और समय के साथ-साथ बेहतर होती जाती है।
ट्रेनर से ड्राइविंग से संबंधित सवाल पूछें और जानने की कोशिश करें कि उसे कितने साल का अनुभव है और वह इसके बारे में कितनी जानकारी रखता है।
अगर उसकी बातचीत सही लगे तभी फीस जमा करें। अन्यथा कोई अन्य ऑप्शन देखें।
#5
स्कूल का सर्टिफिकेट देखें
ऊपर बताई गई बातों के अलावा आपको इस बात पर ध्यान देने चाहिए कि स्कूल के पास ड्राइविंग सिखाने के लिए सरकार की ओर से दिया गया लाइसेंस हो। बिना सर्टिफिकेट वाले स्कूल से ड्राइविंग नहीं सीखनी चाहिए।
अगर इन सभी बातों से संतुष्ट हैं तभी किसी स्कूल का चयन करें। अगर नहीं हैं तो कोई ओर ड्राइविंग स्कूल देखें।
इससे आप अच्छी तरह से सभी नियमों को जान पाएंगे और ड्राइविंग सीख पाएंगे।