जीप कम्पास पर मिल रहा दो लाख रुपये तक फायदा, जल्द उठाएं इस ऑफर का लाभ
इस त्योहारी सीजन में बिक्री को बढ़ावा देने के मकसद से जीप भारत में अपने कम्पास SUV पर ऑफर दे रही है। हालांकि, यह डिस्काउंट ऑफर नाइट ईगल वेरिएंट के लिए उपलब्ध है। अभी जीप कम्पास को खरीदकर ग्राहक दो लाख रुपये तक बचा सकते हैं। इस ऑफर में 50,000 तक का एक्सचेंज बोनस और 1.5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है। यह लाभ सिर्फ अक्टूबर में इसे खरीदने वाले को मिलेगा।
महिलाओं को मिल रहा अधिक लाभ
ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर के अलावा जीप अपनी कंपास SUV पर फाइनेंस ऑफर भी दे रही है। इसके तहत मासिक किस्त (EMI) योजना, हाइब्रिड मासिक किस्त ऑफर, 50 प्रतिशत छूट वाली मासिक किस्त योजना और 100 प्रतिशत ऑफ रोड फंडिंग योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही महिलाओं के लिए विशेष छूट दी जा रही है, जिसमें 100 प्रतिशत तक का फाइनेंस और 8.20 प्रतिशत की ब्याज दर शामिल है।
कंपास में लगे हैं 18 इंच के टायर्स
जीप कंपास दिखने में बहुत आकर्षक है। इसमें क्रोम एंडेड वर्टिकल स्लैट ग्रिल, मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम, स्लीक हेडलाइट्स और रैप अराउंड टेल लैंप्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इस SUV में ब्लैक्ड आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटिड और डिजाइनर 18 इंच के टायर्स दिए गए हैं, जो इसे बाकियो से अलग लुक देते हैं। अगर डायमेंशन्स की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2,636mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 178mm है।
सुरक्षा के लिए दिए गए छह एयरबैग्स
जीप कम्पास के केबिन में लेदर की पांच सीटों के साथ-साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, रियर एयर कंडीशनर (AC) वेंट और एक मल्टीफंक्शनल पॉवर स्टीयरिंग व्हील लगा है। साथ ही यह एंड्रॉयड ऑटो और 8.4 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इंजन इमोबिलाइजर, क्रैश सेंसर और एक रियर व्यू कैमरा लगाया गया है।
क्या है कीमत?
यह SUV BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसका 1.4 लीटर का मल्टीएयर पेट्रोल इंजन 161bhp की पॉवर और 250nm का टॉर्क और 2.0 लीटर का मल्टीजेट II डीजल इंजन 170bhp की पॉवर और 350nm का टॉर्क देता है। यह छह स्पीड मैनुअल और नौ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) और टॉप मॉडल की कीमत 24.99 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ जीप कम्पास पर ही नहीं बल्कि किआ कार्निवल पर भी 1.56 लाख रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा मारुति सुजुकी भी ऑल्टो, एस प्रेसो, इको, सेलेरियो, डिजायर, वैगन आर और विटारा ब्रेजा पर भी डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं टाटा, हुंडई, रेनो और महिंद्रा भी अपनी चुनिंदा कारों पर फेस्टिव सीजन में भारी डिस्काउंट दे रही हैं।