कार की बैटरी खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल
क्या है खबर?
कार को पॉवर देने के लिए उसकी बैटरी का ठीक तरह से काम करना जरूरी है। बैटरी डिस्चार्ज होने और खराब हो जाने पर कार को स्टार्ट करना मुश्किल है।
नई कार खरीदने के कुछ सालों के बाद लोगों को उसकी बैटरी बदलनी पड़ती है। कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि उनकी कार के लिए कौन सी बैटरी अच्छी है।
बैटरी खरीदते समय नीचे बताई गईं बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
#1
AH रेटिंग पर दें ध्यान
कभी भी अपनी कार के लिए ऐसी बैटरी का चयन न करें, जिसकी AH रेटिंग मौजूदा बैटरी से कम या मैनुअल हो।
AH रेटिंग यह बताने के लिए होती है कि एक घंटे में बैटरी कितनी एम्पीयर दे सकती है।
यह कम होने पर कार स्टार्ट होने में दिक्कत आ सकती है। खासतौर से इससे सर्दियों में कार को स्टार्ट करने में परेशानी होती है।
इतना ही नहीं इससे बैटरी लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है।
#2
हाई CCA रेटिंग वाली बैटरी खरीदें
अगर आप वर्फीले इलाके में या फिर ऐसी जगह रहते हैं, जहां तापमान काफी म होता है मतलब जहां अधिक ठंड पड़ती है तो बैटरी खरीदते समय उसके कोल्ड क्रैकिंग एम्प्स (CCA) पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
आपको हाई CCA रेटिंग वाली बैटरी को सिलेक्ट करना चाहिए। यह रेटिंग ठंडे तापमान में इंजन शुरू करने के लिए बैटरी की क्षमता बताती है, जो कि महत्वपूर्ण है।
इस बात का ध्यान रखते हुए हाई CCA रेटिंग वाली बैटरी खरीदें।
#3
रिवर्स कैपेसिटी और आयामों का रखें ख्याल
कार के लिए बैटरी खरीदते समय यह भी ध्यान दें कि उसकी रिवर्स कैपेसिटी की जांच जरूर कर लें।
इससे कार के खराब हो जाने पर उसके लैंप्स को अधिक समय तक जलाए रखने के लिए रिवर्स कैपेसिटी का अच्छा होना बहुत जरूरी है।
रेटिंग के अलावा आपको बैटरी के आयामों पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इससे आपको पता चलेगा कि वह कार में ठीक तरह से फिट हो पाएगी या नहीं।
#4
वारंटी होना है जरूरी
ऊपर बताईं गई बातों के अलावा आपको हैंडल या लूप वाली बैटरी खरीदनी चाहिए। यह सुविधाजनक होती हैं।
इसके साथ ही आपको बैटरी की वारंटी पर भी ध्यान देना चाहिए। पैसे बचाने के लिए चक्कर में आपको लोकल बैटरी के चयन नहीं करना चाहिए।
अगर बैटरी की वारंटी होगी तो कुछ समय बाद खराब होने पर आप उसे ठीक करा सकते हैं।
इस तरह आप एक अच्छी दक्षता वाली बैटरी कार के लिए खरीद सकते हैं।