ऑडी ने भारत में लॉन्च की नई कॉम्पैक्ट SUV, लगभग 35 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
RSQ8 के बाद अब जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने भारत में Q2 कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पांच वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, प्रीमियम, प्रीमियम प्लस I, प्रीमियम प्लस II और टेक्नोलॉजी। में लॉन्च किया है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन लगाया गया है। इंजन के अलावा इसके बाकी फीचर्स भी काफी शानदार हैं। इसकी कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
MQB प्लेटफॉर्म पर बनी है नई गाड़ी
ऑडी Q2 को MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसे स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें एक ढलान वाली छत, LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स (DRLs) के साथ ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बड़ा एयर वेंट और हेडलैम्प लगाई गई हैं। इतना ही नहीं इसके किनारों पर ब्लैक आउट B पिलर्स, ORVMs और एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में रैप अराउंड टेललाइट्स दी गई हैं, जो इसे आकर्षक बनाती हैं।
सनरूफ सहित कई फीचर्स दिए गए
बाहर के साथ-साथ यह अंदर से भी शानदार है। इसमें सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एक 180W 10 स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एंड्रायड ऑटोप्ले और ब्लूटूथ दिया गया है। इसके अलावा कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं।
इंजन है दमदार
ऑडी की इस नई कॉम्पैक्ट SUV में 1395cc का दमदार इंजन लगा हुआ है। इसका 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 190bhp की अधिकतम पॉवर और 320nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। कार में सात स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि कार 6.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 228 किलोमीटर प्रति घंटा है।
क्या है कीमत?
ऑडी Q2 को कंप्लीट इन बिल्ट अप (CBU) के रूप में भारत लाया गया है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल की शुरुआती कीमत 34.99 लाख रुपये तय की गई है। वहीं रेंज टॉपिंग टेक्नोलॉजी को 48.89 लाख रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी एक 'पीस ऑफ माइंड' स्कीम ऑफर कर रही है। इसमें रोड़ साइड असिस्टेंट (RSA) के साथ पांच साल का सर्विस पैकेज और अधिक वारंटी शामिल है।