Page Loader
दिवाली पर रोड ट्रिप की कर रहे प्लानिंग तो इन बातों का रखें खास ध्यान

दिवाली पर रोड ट्रिप की कर रहे प्लानिंग तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Oct 29, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

दिवाली के साथ-साथ लोगों के लिए छुट्टियों का समय भी आने वाला है। आजकल त्योहारों पर छुट्टी मिलने पर लोग घूमने का प्लान कर लेते हैं। वहीं अच्छी सड़कें और अपनी खुद की कार होने पर लोग रोड ट्रिप पर जाने का सोचते हैं। रोड ट्रिप का अपना ही अलग मजा और फायदे होते हैं। आप अपने अनुसार घूमते-फिरते अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं, लेकिन रोड ट्रिप सफल तभी होती है जब आप कई बातों को ध्यान रखेंगे।

#1

पहले से ही कार को तैयार कर लें

रोड ट्रिप की प्लानिंग करते समय आपको सबसे पहले अपनी कार को देखना चाहिए। रोड ट्रिप के लिए कार का ठीक होना बहुत जरूरी है। कार को सर्विस सेंटर पर ले जाएं और उसके टायर से लेकर ब्रेक तक, सभी चीजों की जांच करा लें। इसके साथ ही इंजन, ब्रेक फ्लूइड, विंडशील्ड वॉशर फ्लूइड, पावर स्टीयरिंग फ्लूइड आदि चीजों की जांच कराएं। इतना ही नहीं सभी हेडलाइट्स को भी दिखा लें। इससे रास्ते में कोई परेशानी नहीं होगी।

#2

ट्रिप शुरू करने से पहले योजना बनाएं

कहीं भी जाने से पहले योजना बनाना जरूरी है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सारे काम आपके अनुसार ही हों। इस कारण आपको उन समस्याओं के लिए भी तैयार रहना चाहिए, जिनका आपको अचानक सामना करना पड़ सकता है। साथ ही यह भी सोच लें कि अगर आप कार खुद ड्राइव करने वाले हैं तो लगातार कितने घंटे ड्राविंग करेंगे। इससे यात्रा के दौरान आसानी रहेगी और थकान भी नहीं होगी।

#3

पहले से सेट कर लें GPS

आजकल कारों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगा होता है। इसके अलावा भी दुनिया के किसी भी कोने में जाने के लिए गूगल मैप्स की मदद ले सकते हैं। ट्रिप पर निकलने से पहले ही GPS सिस्टम को सेट कर लें या स्मार्टफोन्स में गूगल मैप्स ऑन कर लोकेशन डाल लें। इससे ड्राइविंग के बीच में परेशानी नहीं होगी और पूरा ध्यान ड्राइविंग पर रहेगा। इसके अलावा पेपर मैप भी रखें ताकि इंटरनेट न होने पर उसका उपयोग कर सकें।

#4

अतिरिक्त चाबी साथ रखें

रोड ट्रिप पर निकलने से पहले इमरजेंसी किट बना लें। इसमें अपनी जरूरत का सारा सामान रख लें। कार की अतिरिक्त चाबी जरूर रखें। इससे अगर गलती से चाबी कहीं खो जाती है या फिर कार में ही रह जाती है तो उसका उपयोग आप कर सकते हैं। साथ ही जहां भी जा रहे हैं, वहां के मौसम की जानकारी रखें और उसके अनुसार जरुरत का सामान पैक कर लें। इस तरह आप एक अच्छी ट्रिप का मजा उठा पाएंगे।