
इस साल इन कारों की हुई जबरदस्त बिक्री, देखें टॉप छह में किसने बनाई जगह
क्या है खबर?
लोगों के मन में अक्सर ये जानने की इच्छा होती है कि कौन सी कार भारत में सबसे ज्यादा बिकती है और किस कंपनी की हैचबैक, सिडान और SUV सेगमेंट की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
इस साल भारत में गाड़ियों की भी खूब बिक्री हुई है। आज हम आपके लिए 2021 में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप छह गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं।
जानिए इनकी कितनी यूनिट्स लोगों ने खरीदी हैं।
#1
मारुति सुजुकी वैगनआर
इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर रही। कंपनी ने साल 2021 में जनवरी से नवंबर तक इस कार 1.74 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है।
बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मारुति की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह कार एक लीटर पेट्रोल में 21.79 किलोमीटर का माइलेज देती है।
वैगनआर का व्हीलबेस 2435mm है और इसमें 1197cc का दमदार इंजन दिया गया है।
#2
मारुति सुजुकी ऑल्टो
लगभग 1.62 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ऑल्टो ने बिक्री के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 3.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह कार पेट्रोल और CNG इंजन के विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
कार का व्हीलबेस 2360mm है और इसमें 796cc का इंजन दिया गया है। बता दें कि कंपनी अगले साल इसका अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करने वाली है।
#3
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो को साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरा स्थान मिला है। कंपनी ने नवंबर तक इस कार की 1.55 लाख यूनिट्स की बिक्री की है।
भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। इस कार में 1197cc का इंजन दिया गया है, जो 88.5 bhp की पावर जनरेट करता है।
बता दें कि ग्राहकों को इसमें 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
#4
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के मामले में चौथा स्थान मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को मिला है।
यह एक हैचबैक कार है और इसकी 1.51 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपये है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1197cc का इंजन दिया गया है।
स्विफ्ट के नए वेरिएंट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जायेगा।
#5
हुंडई क्रेटा
भारतीय बाजार में हुंडई की क्रेटा एक जबरदस्त कार है जिसे खूब पसंद किया जाता है। बिक्री के मामले में इस कार को पांचवा स्थान मिला है।
इस साल नवंबर तक कंपनी ने लगभग इस कार की 90,000 यूनिट बेच चुकी है। कार में तीन इंजन के विकल्प दिए गए हैं और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपये है।
हुंडई मोटर कंपनी अपनी क्रेटा कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को अगले साल मार्च तक लॉन्च करेगी।
#6
हुंडई वेन्यू
हुंडई की वेन्यू कार को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस कार को भारत में सबसे बिकने वाली गाड़ियों के मामले में छठा स्थान मिला है।
भारतीय बाजार में इस साल कार की करीब 87,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये है।
साथ ही इसमें 1493 cc तक का इंजन मिलता है और यह पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ आती है