टाटा पंच को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी लाएगी स्विफ्ट पर आधारित माइक्रो SUV
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने अपनी पंच SUV को भारत में लॉन्च किया था और इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
इसे टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी जल्द ही स्विफ्ट पर आधारित एक माइक्रो SUV को लॉन्च करने वाली है।
बता दें कि मारुति इस महीने भारत में अपनी नई जनरेशन की सेलेरियो को पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ जानकारी सामने आई है।
जानकारी
स्विफ्ट क्रॉस नाम से लॉन्च होगी कार
जापान की एक पब्लिकेशन बेस्टकारवेब के अनुसार, सुजुकी इन दिनों एक माइक्रो SUV पर काम कर रही है जो नई पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट हैचबैच पर आधारित हो सकती है और इसका नाम सुजुकी स्विफ्ट क्रॉस होने की संभावना है।
हालांकि, कार कब तक आएगी इस बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2024 के अंत तक विश्वभर में लॉन्च किया जा सकता है।
लंबाई
इग्निस से बड़ी होगी स्विफ्ट क्रॉस
सुजुकी स्विफ्ट क्रॉस लाने का मकसद इग्निस और सबकॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा के बीच एक नए मॉडल को पेश करना है।
जानकारी के लिए बता दें कि इग्निस की लंबाई 3,700mm है जबकि विटारा ब्रेजा की लंबाई 3,995mm है। इस हिसाब से स्विफ्ट क्रॉस की लंबाई इनके बीच हो सकती है।
नई जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट अगले साल लॉन्च होने वाली है और इसके स्पोर्टी वेरिएंट स्विफ्ट स्पोर्ट को भी 2023 तक बाजारों में पेश किया जायेगा।
इंजन
स्विफ्ट क्रॉस में मिल सकता है 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन
स्विफ्ट क्रॉस में 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिल सकता है, जो नई पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक में उपलब्ध है। यह इंजन अधिकतम 129 bhp की पावर और 235 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
सुजुकी इसे SUV जैसा लुक देने के लिए हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, स्किड प्लेट्स और हैवी प्लास्टिक क्लैडिंग ऑफर कर सकती है।
हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे टाटा पंच जैसी प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर मदद करेगा और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को भी बढ़ाएगा।
जानकारी
टोयोटा ला सकती है इस कार का रीबैज वर्जन
टोयोटा के साथ मिलकर सुजुकी वैश्विक बाजारों में उपलब्ध टोयोटा यारिस क्रॉस को स्विफ्ट क्रॉस के रूप में रीबैज कर सकती है।
दोनों जापानी कार निर्माताओं ने भारत में उपलब्ध कई मॉडलों के साथ ऐसा किया है। कंपनियों ने मिलकर ब्रेजा को अर्बन क्रूजर और बलेनो को ग्लैंज़ा के रूप में पुन: पेश किया है।
दूसरी तरफ हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देने के लिए मारुति अगले साल भारत में रिबैज्ड टोयोटा RAV4 लॉन्च करेगी।
जानकारी
ये अन्य मॉडल्स भी जल्द होंगे लॉन्च
मारुति जल्द ही स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा और S-क्रॉस जैसी अपनी लोकप्रिय गाड़ियों के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भी बाजार में उतारने जा रही है। इनमें से कई मॉडल्स को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।