
ड्राइविंग के समय कार होती है वाइब्रेट तो हो सकती हैं ये कमियां
क्या है खबर?
अपनी कार होने पर लोगों को उसके बारे में काफी जानकारी होती है।
आमतौर पर छोटी-मोटी कमियों को वे घर पर ही ठीक कर लेते हैं। इसके लिए उन्हें सर्विस सेंटर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
हालांकि, कई लोग कुछ चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। ऐसी चीजों में से एक वाइब्रेशन होना भी है।
अगर ड्राइविंग के समय कार वाइब्रेट होती है तो उसमें कई कमियां हो सकती हैं।
#1
इंजन में दिक्कत आना
ड्राइविंग करते समय अगर आपको वाइब्रेशन महसूस होता है तो इसके विभिन्न कारण होते सकते हैं। इसके मुख्य कारणों में से एक इंजन में खराबी आना भी है।
जब भी आपके इंजन को पर्याप्त हवा और ईंधन नहीं मिलता है तो वह अच्छी तरह से काम नहीं करता है।
ऐसी परिस्थिति में भी ड्राइविंग करते समय कार वाइब्रेट करती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए समय-समय पर स्पार्क प्लग को साफ करते रहें।
#2
कार के एक्सेल में कमी आने से भी होता है वाइब्रेशन
कार का एक्सेल दो पहियों को जोड़ने का काम करता है। कार के दो पहियों को एक पाइप के जरिये जोड़ा जाता है। उसको एक्सेल कहते हैं।
खराब रास्तों पर ड्राइविंग करने से एक्सेल में खराबी आ जाती है।
स्टीयरिंग व्हील को मोड़ने पर यह उसके हिसाब से मुडता रहता है, लेकिन खराब रास्तों पर ज्यादा ड्राइविंग करने से इसमें खराबी आ जाती है और यह स्टीयरिंग के अनुसार नहीं मुड़ता है। इससे भी वाइब्रेशन होने लगता है।
#3
ब्रेक खराब होने से भी होता है वाइब्रेशन
वैसे तो कई तरीकों से ब्रेक में आने वाली कमियों के बारे में पता चल जाता है, लेकिन कार में वाइब्रेशन होना भी ब्रेक में खराबी आने का संकेत है।
अगर ड्राइविंग करते समय ब्रेक लगाने पर वाइब्रेशन हो रहा है तो समझ लें कि ब्रेक में कोई दिक्कत आ गई है।
ब्रेक का रोटर घिस जाने से वह एक साइड से गर्म होने लगता है और उसका आकार बदल जाता है, इसलिए भी कार वाइब्रेट होती है।
#4
टायर्स में समस्या आना
टायर्स के खराब होने पर भी कार में वाइब्रेशन होने लगता है। अगर आपकी कार के टायर्स ज्यादा पुराने हो गए हैं तो कार वाइब्रेट होगी।
इसके अलावा चारों टायर्स एक समान न होने पर भी कार में वाइब्रेशन होने लगता है।
इसके साथ ही टायर की रिम में खराबी आने से भी वाइब्रेशन होता है।
अगर आपको भी लगता है कि अपकी कार वाइब्रेट होती है तो इन चीजों पर ध्यान दें। उसके बाद एक अच्छे मैकेनिक को दिखाएं।