Page Loader
बीच रास्ते में बंद हो जाए कार तो इस तरह धक्का मारकर करें स्टार्ट

बीच रास्ते में बंद हो जाए कार तो इस तरह धक्का मारकर करें स्टार्ट

Sep 24, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

पुरानी कारों में स्टार्ट होने की दिक्कत आना आम बात है। ज्यादा पुरानी कार में कई बार इस परेशानी से जूझना पड़ता है। ऐसे में उसे थोड़े से पुश यानी धक्के की जरूरत होती है। आपने कई बार लोगों को कार में धक्का लगाते हुए देखा होगा। इससे कार चालू हो जाती है। हालांकि, ऐसा करना आसान नहीं है। सही तरह से धक्का मारने और कार को मैनेज कर ही उसे स्टार्ट किया जा सकता है। आइए, जानें कैसे।

#1

बैटरी से कनेक्ट तारों की जांच करें

सबसे पहले कार के इंजन को स्टार्ट मोड पर रखें। उसके बाद देखें कि बैटरी से कनेक्ट तार ठीक तरह से लगे हैं या नहीं। कभी-कभी बैटरी के तारों पर कार्बन जमने के कारण धक्का मारने के बाद भी वह स्टार्ट नहीं होती है। अब अगर सभी तार ठीक तरीके से लगे हैं और कार की बैटरी भी फुल चार्ज है तो ड्राइविंग सीट पर बैठकर सबसे पहले हैंडब्रेक को नीचे कर लें ताकि कार ब्रेक फ्री हो जाए।

#2

दो-तीन लोगों को बुलाएं

कार के स्टार्ट न होने पर कई बार लोग सिर्फ एक व्यक्ति से उसे धक्का मारने को बोलते हैं। ऐसे धक्का मारने से जरूरी नहीं है कि कार स्टार्ट हो जाए क्योंकि ऐसी स्थिति में उसे स्टार्ट होने के लिए अच्छी गति की जरूरत होती है और यह एक व्यक्ति के धक्का मारने से कार को नहीं मिलती है। इस बात का ध्यान रखें और हमेशा दो-तीन लोगों को कार में धक्का मारने के लिए बुलाएं।

#3

क्लच को पूरी तरह दबाएं

अब हैंडब्रेक को नीचे करने और दो-तीन लोगों को बुलाने के बाद धक्का लगते समय क्लच को पूरी तरह से दबाएं। इसके बाद कार को दूसरे गियर में डाल दें। कुछ लोगों को लगता है कि धक्के के समय कार को पहले गियर में रखना चाहिए। बता दें कि पहले गियर में क्लच पर अधिक प्रेशर पड़ता है। ऐसा करने से कार स्टार्ट नहीं होगी। इसलिए हमेशा इस समय कार को दूसरे गियर में रखें।

#4

झटके से छोड़ें क्लच

धक्का लगने पर जैसे ही कार रफ्तार पकड़े वैसे ही इटके से क्लच छोड़ दें। इससे ड्राइवर को झटका तो लगेगा, लेकिन कार स्टार्ट हो जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि जब तक धक्का लगने पर कार रफ्तार न पकड़ ले, तब तक क्लच न छोड़ें। अगर ऐसा किया तो आपकी और धक्का लाने वालों की पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी और कार स्टार्ट नहीं होगी। इस तरह धक्का लगाकर कार को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।