सिर्फ धू्म्रपान ही नहीं बल्कि ईंधन भरवाते समय ये लापवाही भी पड़ सकती हैं महंगी
ईँधन भरवाते समय कई लोग मोबाइल फोन चलाने लगते हैं या फिर किसी से बात करने लगते हैं। उन्हें लगता है कि इसमें उन्हें ध्यान देनी की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, वे यह भूल जाते हैं कि इसमें अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। ईंधन भरवाते समय वाहन में आग लगने या विस्फोट होने का खतरा होता है। इसलिए सिर्फ धूम्रपान ही नहीं बल्कि अन्य कई चीजों का ध्यान रखकर बिना लापवाही किए ईँधन भरवाना चाहिए।
इंजन को ऑन न छोडें
कभी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाते समय वाहन के इंजन को ऑन न रखें। अगर गलती से भी उस दौरान कार या बाइक का इंजन ऑन रह जाता है तो उसमें आग लगने का खतरा हो सकता है। ईंधन भरते समय एक छोटा सा स्पार्क भी इंजन के ऑन होने पर खतरनाक आग का रुप ले सकता है। इस बात को ध्यान रखते हुए कभी भी वाहन के इंजन को ऑन न छोड़ें।
ठगी से बचने के लिए अपनाएं यह तरीका
पेट्रोल पंप पर ठगी से बचने के लिए ज्यादातर लोग मशीन को देखते हैं कि वह ठीक तरह से काम कर रही है या नहीं। हालांकि, सिर्फ ऐसा कर ठगी से नहीं बच सकते हैं। अधिकतर लोग राउंड फिगर यानी 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये का ईंधन भरवाते हैं। कुछ पेट्रोल पंप पर इन्हें मशीन में फिक्स कर दिया जाता है और इतने रुपये में वे कम ईंधन भरते हैं। इसलिए इससे ज्यादा या कम का ईंधन भरवाएं।
वाहन में बैठे न रहें
कभी भी ईंधन भरवाते समय कार के अंदर या बाइक पर न बैठे रहें। हमेशा वाहन से दूर थोड़ा दूर हट जाएं। अगर किन्हीं कारणों से ईंधन भरते समय वाहन में आग लग जाती है या कोई अन्य समस्या आती है तो इससे आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। वहीं अगर वाहन में बैठे रहेंगे को इससे नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही बाहर निकलर आप मीटर और मशीन को भी अच्छे से जांच पाएंगे।
कौन सा ईंधन भरवाना है? इसका ध्यान रखें
इस बात पर ध्यान दें कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने आपकी बात अच्छे से सुनी हो। कई बार पेट्रोल की जगह कर्मचारी डीजल सुनकर पेट्रोल वाली गाड़ी में डीजल भर देते हैं। इसमें कार को नुकसान हो जाता है। गलत ईंधन पड़ने से वाहन का इंजन खराब हो सकता है। अगर कभी गलती से भी ऐसा हो जाए तो वाहन को स्टार्ट न करें। पहले मैकेनिक को दिखाएं। इन सावधानियों से आप अपना नुकसान होने से बचा सकते हैं।