भारतीय बाजार में चला SUVs का जादू, सेडान और हैचबैक को बिक्री में पछाड़ा
कार सेगमेंट में भारतीय ग्राहकों द्वारा SUVs को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धमाल मचा दिया है। इसमें सबसे ज्यादा क्रेटा, सेल्टोस, नेक्सन, ब्रेजा, हैरियर और हेक्टर की डिमांड रही है। SUV मॉडल्स की बढ़ती डिमांड के चलते ग्राहकों का रुझान सेडान और हैचबैक कारों के प्रति कम हो गया है। आइये जानते हैं विस्तार से।
कितनी हुई SUV कारों की बिक्री?
भारतीय कार बाजार में कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV की हिस्सेदारी लगभग 51.58 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि सितंबर 2021 में बिकने वाली हर दूसरी कार एक SUV थी। इतना ही नहीं, पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में हैचबैक और सेडान कारों की कुल 64,235 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि SUVs की कुल 87,720 यूनिट्स की बिक्री रही। इस तरह सितंबर महीने में SUV सेगमेंट ने हैचबैक और सेडान कारों की तुलना में काफी ज्यादा बिक्री की।
कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV की कैसी रही बिक्री?
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पिछले महीने कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV की काफी डिमांड रही। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सितंबर, 2021 में पैसेंजर सेगमेंट में कुल 38,199 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल 32,930 यूनिट्स थे। इस तरह कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV कारों की बिक्री पिछले साल की तुलना में कुल 16 प्रतिशत बढ़ी है। इसमें सबसे ज्यादा बिक्री स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और महिंद्रा XUV700 जैसे गाड़ियों की रही।
हैचबैक कारों की बिक्री में आई गिरावट
कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट की बिक्री में सितंबर महीने में 69 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसमें केवल 21,768 यूनिट्स की बिक्री ही हो पाई है। दूसरी ओर, एंट्री-लेवल हैचबैक ने सालाना आधार पर 45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। पिछले महीने एंट्री-लेवल हैचबैक की केवल 1,724 यूनिट्स की बिक्री ही हो पाई थी। प्रीमियम हैचबैक ने भी 22,232 यूनिट्स की बिक्री के साथ सालाना बिक्री में 46 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की है।
सेडान कारों के लिए कैसा रहा पिछला महीना?
सेडान कारों के लिए भी सितंबर का महीना अच्छा नहीं रहा। कॉम्पैक्ट चार मीटर सेडान सेगमेंट में इस साल सितंबर में 67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,370 यूनिट्स कम बिक्री दर्ज की गई है। वहीं, सेडान के एग्जीक्यूटिव क्लास की 5,842 यूनिट्स बिक्री देखी गई। इस तरह इस सेगमेंट में भी सेडान कारों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 26.64 प्रतिशत कम रही। इसके विपरीत लग्जरी सेडान कारों की बिक्री में शानदार 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।