भारत में लॉन्च हुई स्कोडा की नई SUV कुशाक, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
आखिरकार स्कोडा ने अपनी बहुप्रतीक्षित SUV कुशाक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।
कुशाक भारत की स्पेशल MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनने वाली कंपनी की पहली SUV है और इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पेश किया जाने वाला पहला मॉडल भी है।
इसकी लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
आइए, जानते हैं इस नई SUV के बारे में।
एक्सटिरीयर
बड़े व्हीलबेस के साथ लॉन्च हुई कुशाक
स्कोडा कुशाक एक मिनी SUV है जो 4,225mm लंबी, 1,760mm चौड़ी और 1,612mm ऊंची है।
SUV के लोअर में 17 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और मिड वेरिएंट में 16 इंच के अलॉय व्हील जोड़े गये हैं।
इसके अलावा कुशाक में बॉडी में कुछ शार्प लाइन को जोड़ा गया है। इसमें लगा 2,651mm व्हीलबेस बाकी स्कोडा मॉडल्स की तुलना में थोड़ा लंबा है।
पीछे की तरफ, इसमें बड़े रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूज़र एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी है।
इंटीरियर
मॉर्डन होने के साथ सेफ्टी का रखा गया है ध्यान
कुशाक के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, हवादार फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-कार वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेंट्रल कंसोल के ऊपर एक शेल्फ डिजाइन और दो-स्पोक स्टीयरिंग डिजाइन इसे अंदर से और आकर्षित बनाते है।
वहीं, इसे और शानदार लुक देने के लिए इसमें सनरूफ को भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, एक मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, और हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं।
इंजन
कुशाक में मिलेंगे दो इंजन विकल्प
2021 स्कोडा कुशाक में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं।
पहला 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 113 bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है।
दूसरा 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिए गए है, जो 148 bhp पर 250Nm का टार्क जनरेट करता है।
इसके अलावा इसमें छह-स्पीड AMT गियरबॉक्स और 1.5 लीटर TSI इंजन के साथ सात-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
कलर और वेरिएंट
तीन कलर और पांच वेरिएंट में है उपलब्ध
नई कुशाक भारत में एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी।
कुशाक पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिसमें मैटेलिक हनी ऑरेंज और टॉरनेडो रेड विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए हैं।
उम्मीद की जा रही है कि स्कोडा इस लाइन के नीचे एक नई रेंज-टॉपिंग मोंटे कार्लो ट्रिम पेश करेगी।
कुशाक मोंटे कार्लो में फीचर्स के रूप में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्पोर्टी सीटें, कंट्रास्ट स्टिचिंग और केबिन के लिए एक फुली स्पोर्टी लुक शामिल होगा।
जानकारी
ये है नई कुशाक की कीमत
स्कोडा कुशाक को भारतीय बाजार में 10.50 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही कीमत एक्स-शोरूम प्राइस पर है। इस सेगमेंट में इसका सामना हुंडई क्रेटा, किआ सेलटोस,MG हेक्टर, टाटा हैरियर और निसान किक से होगा।