रेनो इंडिया ने शुरू की अर्काना कॉम्पैक्ट SUV की टेस्टिंग, डस्टर की ले सकती है जगह
रेनो भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक के बाद एक अपनी नई योजनाओं को अंजाम दे रही है। अभी कल ही ट्राइबर MPV की एक लाख यूनिट्स बिकने की खुशी में रेनो ने इसके एक लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था। वहीं, आने वाले महीनों में कंपनी डस्टर के फेसलिफ्ट मॉडल को लाने की तैयारी भी कर रही है। इसके अलावा अब नई अर्काना कॉम्पैक्ट SUV को पहली बार भारत में टेस्टिंग करते देखा गया है।
चेन्नई में हुई स्पॉट
कुछ दिन पहले ही अर्काना को चेन्नई की सड़कों में टेस्ट करते देखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि नवंबर, 2021 में रेनो इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अर्काना SUV को पेश किया था और अब डस्टर का उत्पादन बंद होने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि यह डस्टर की जगह ले सकती है। जानकारी के लिए अर्काना एक SUV-कूपे है, जिसे कंपनी कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचती आई है।
टेस्टिंग के दौरान नजर आया ये लुक
टेस्टिंग के दौरान दिखी अर्काना भारत-स्पेक डस्टर और कैप्चर, जैसी SUV से बड़ी है। हालांकि, इसकी कूप जैसी स्टाइल के कारण ऊंचाई में काफी कम है। इसके बाहरी डिजाइन की मुख्य विशेषताएं इसके फ्रंट DRL और स्टाइलिश टेल-लैंप नजर आए हैं और हैडलैंप्स, ग्रिल और टेल लैंप्स का डिजायन रेनो की मेगने हैचबैक से मिलता-जुलता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलने वाली अर्काना की लंबाई 4,545mm, चौड़ाई 1,820mm और ऊंचाई 1,565mm है। यह 2,721mm के व्हीलबेस के साथ आती है।
अंतरराष्ट्रीय मॉडल के समान हो सकता है इंजन
अनुमान है कि स्पॉट हुआ मॉडल भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलने वाले पावरट्रेन की तरह होगा, जिसमें 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर ब्लू DCI इंजन दिया जा सकता है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया जा सकता है, जबकि डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें माइल्ड हाइब्रिड और ई-टेक हाइब्रिड टेक-पैक भी मिलता है।
क्या हो सकती है कीमत?
भारत में रेनो अर्काना को 12 से 20 लाख रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, अगर रेनो अर्काना को लाती है, तो यह टाटा हैरियर, MG हेक्टर, जीप कंपास और XUV700 के 5-सीटर वर्जन से मुकाबला करेगी।