रेनो ने भारत में बंद किया डस्टर का उत्पादन, जल्द आ सकता है नया मॉडल
पिछले साल जुलाई में खबर आई थी कि रेनो अपनी लोकप्रिय SUV डस्टर के उत्पादन को बंद करने की योजना बना रही है और अब कंपनी ने इसका उत्पादन बंद करने की पुष्टि की है। इसमें डस्टर के सेकेंड जनरेशन मॉडल्स के उत्पादन को पूरी तरह से भारत में बंद कर दिया गया है। वहीं, थर्ड-जेन डस्टर मॉडल हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगा। इस तरह मांग को देखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रही है।
2012 में पहली बार आई थी डस्टर SUV
रेनो डस्टर ने 2012 में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। इस तरह इस साल यह भारत में अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाएगी। डस्टर बाजार में दमदार लुक और मजबूत क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा की तुलना में इसका डिजाइन और फीचर-सेट पुराना हो चुका है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए कंपनी ने अब इस ओर ध्यान देने का निर्णय लिया है।
मस्कुलर लुक के लिए जानी जाती है डस्टर
रेनो ने अपनी इस SUV को मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़े एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट और DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ बाजार में उतारा था। इसके बॉडी के चारों तरफ रूफ रेल, बी-पिलर्स, इंडिकेटर लगे ORVMs और डिजाइनर अलॉय व्हील्स की सुविधा भी दी गई थी। वहीं, कार के पिछले हिस्से में LED टेललाइट्स और विंडो वाइपर मौजूद हैं। रेनो डस्टर का व्हील बेस 2,673mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm का है।
केबिन में है पांच लोगों के बैठने की क्षमता
रेनो डस्टर मध्यम परिवार के लिए एक आदर्श गाड़ी मानी जाती है। इसमें 5-सीटर केबिन की सुविधा दी गई है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा SUV में 7.0-इंच का टचस्क्रीम इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा उपलब्ध है।
डस्टर में मिलता है दो इंजन विकल्प
भारत में रेनो डस्टर दो इंजन विकल्प के साथ आती है। इसमें पहला BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 154bhp की पावर और 254Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5 लीटर का पेट्रोल मिल इंजन विकल्प है, जो 104bhp की पावर और 142Nm के पीक टॉर्क के साथ आता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प भी मिलता है।
यह है कीमत
रेनो डस्टर के RXS मॉडल की कीमत 9.86 लाख रुपये है, जबकि इसका RXZ टर्बो CVT ट्रिम मॉडल 14.25 लाख रुपये की कीमत पर आता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर है। कंपनी 2022 में डस्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है।