Page Loader
एक लाख ग्राहकों ने खरीदी रेनो ट्राइबर MPV, अब लिमिटेड एडिशन में हुई लॉन्च
लोगों को खूब पसंद आ रही रेनो ट्राइबर MPV

एक लाख ग्राहकों ने खरीदी रेनो ट्राइबर MPV, अब लिमिटेड एडिशन में हुई लॉन्च

लेखन अविनाश
Feb 18, 2022
03:43 pm

क्या है खबर?

भारत की सबसे किफायती तीन-पंक्ति 7-सीटर MPV रेनो ट्राइबर ने बिक्री के मामले में नया मुकाम हासिल कर लिया है। फ्रांस की कार निर्माता रेनो ने घोषणा की है कि जून, 2019 में लॉन्च होने के बाद से उसने भारत में ट्राइबर की एक लाख से अधिक यूनिट्स बेची हैं। इस मौके पर कंपनी ने इस कार का लिमिटेड एडिशन वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। रेनो इस वेरिएंट के लिए बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

डिजाइन

कैसा है कार का लुक?

लिमिटेड एडिशन रेनो ट्राइबर को बेहद शानदार लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर हुड, स्लोपिंग रूफलाइन, ट्रिपल स्लैट क्रोम ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और डुअल-टोन पेंटवर्क है। इस नए मॉडल में ब्लैक आउट ऐरो कट डिजाइन, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) के साथ LED टर्न इंडिकेटर्स और मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। कार के लुक को और आकर्षक बनाने के लिए पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेललैंप्स और विंडो वाइपर दिए गए हैं।

इंजन

पेट्रोल इंजन में आती है कार

लिमिटेड एडिशन रेनो ट्राइबर में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह कार को 71bhp की पावर और 96Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही यह पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। जानकारी के लिए बता दें कि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह कार 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

फीचर्स

कार के केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स

लिमिटेड एडिशन रेनो ट्राइबर के केबिन के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर एयर कंडीशनर वेंट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ एक बड़ा और अधिक स्पेस वाला केबिन दिया गया है। इसके साथ ही केबिन में माउंटेड कंट्रोल्स के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इस कार के केबिन में ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगाया गया है।

कीमत

क्या है इसकी कीमत?

इस कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसमें कई एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और एक रियर व्यू कैमरा उपलब्ध है। फीचर्स और लुक के बाद अगर हम कीमत पर ध्यान दें तो कंपनी ने इसे किफायती दाम में उतारा है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.3 लाख रुपये और लिमिटेड एडिशन की कीमत 7.24 लाख रुपये है। इसका मुकाबला डैटसन गो प्लस आदि से है।

कार सेल

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

कुछ दिनों पहले ही रेनो इंडिया ने जानकारी दी थी कि उसने लगभग एक दशक में भारत में आठ लाख गाड़ियों की बिक्री कर ली है। इसका एक बड़ा श्रेय पिछले वर्षों में डस्टर के जबरदस्त मांग, क्विड और ट्राइबर जैसे मॉडलों की निरंतर लोकप्रियता को जाता है। आपको बता दें कि वर्तमान में रेनो अपनी गाड़ियों की बुकिंग और बिक्री भारत में उपलब्ध 530 आउटलेट के माध्यम से करती है।