MG हेक्टर प्लस के दो और ट्रिम भारत में हुए बंद, जानें क्या होगी नई लाइनअप
पिछले महीने ही MG मोटर ने हेक्टर प्लस SUV के लाइनअप में बदलाव किया था, जिसमें इसके सुपर मिड-स्पेक पेट्रोल वेरिएंट के पांच सीटर विकल्प को ब्रोशर से हटाया था। अब कंपनी ने इसके दो और वेरिएंट्स के 1.5 लीटर स्टाइल टर्बो हाइब्रिड MT के सात सीटर विकल्प और सुपर 2.0 डीजल टर्बो MT के छह सीटर विकल्प को बंद कर दिया है। गौरतलब है कि MG हेक्टर प्लस पेट्रोल और डीजल के कुल पांच वेरिएंट्स में आती है।
छह सीटर विकल्प में कौन से ट्रिम्स होंगे उपलब्ध?
सुपर 2.0 डीजल टर्बो MT के छह सीटर विकल्प को बंद करने के बाद छह सीटर विकल्प को पेट्रोल और डीजल में अब सिर्फ दो स्मार्ट और शार्प वेरिएंट्स को चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 17.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें पेट्रोल विकल्प में 1.5 लीटर टर्बो और टर्बो हाइब्रिड स्मार्ट और शार्प वेरिएंट्स आते हैं। वहीं, डीजल विकल्प में मैनुअल स्मार्ट और शार्प वेरिएंट्स हैं, जो 18.60 लाख से 20 लाख रुपये में मिल रहे हैं।
सात सीटर में मिलेंगे ये विकल्प
हेक्टर प्लस के सात सीटर पेट्रोल विकल्प में अब केवल सिंगल सुपर ट्रिम ही मिलेगा, जिसकी कीमत 15.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। दूसरी तरफ डीजल मैनुअल विकल्प चार ट्रिम्स-स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत 15.39 लाख रुपये से लेकर 19.36 लाख रुपये के बीच है। हेक्टर का 2.0 लीटर डीजल इंजन 168bhp की पावर जनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 141bhp की पावर के साथ आता है।
पांच सीटर विकल्प में हैं MG की नई शाइन
2021 MG हेक्टर के लाइन-अप में पांच सीटर विकल्प में नये शाइन वेरिएंट को जोड़ा गया है। नया वेरिएंट स्मार्ट और शार्प वेरिएंट के बीच आता है, जिसे पेट्रोल इंजन के मैनुअल और डीजल विकल्प लाया गया है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्पों दिया गया है। साथ ही यह पेट्रोल इंजन विकल्प में 6-स्पीड मैनुअल और CVT यूनिट के साथ, जबकि डीजल इंजन विकल्प में 6-स्पीड मैनुअल विकल्प के साथ आता है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है हेक्टर
सितंबर महीने में कार सेगमेंट में भारतीय ग्राहकों द्वारा SUVs को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में खूब बिक्री की है, जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से MG हेक्टर भी एक थी। इसी साल जून में MG हेक्टर को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया था। इसके बेस स्टाइल वेरिएंट की कीमत 13.49 से 14.98 लाख रुपये के बीच है।