धमाल मचाने के लिए आ गई न्यू MG हेक्टर, कई इंजन ऑप्शन्स के साथ हुई लॉन्च
क्या है खबर?
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर ने अपनी नई हेक्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था।
इसके इंजन से लेकर अन्य फीचर्स समेत कई चीजें ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
MG हेक्टर के लॉन्च होने के 18 महीने बाद कंपनी ने इसे अपडेट कर लॉन्च किया है।
इसे भारत में मिड साइज SUV सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है।
बदलाव
कार में किए गए ये बदलाव
नई MG हेक्टर में कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, जिनमें वॉयस कमांड आदि शामिल हैं।
इसके साथ ही 2021 MG हेक्टर में एक नई क्रोम स्टड वाली फ्रंट ग्रिल, नए 18 इंच के ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स के साथ-साथ आगे और पीछे स्किड प्लेट्स आदि लगाई गई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इसे लाल, काले और सफेद ड्यूल टोन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।
इंटीरियर
इंटीरियर में भी किया गया बदलाव
इसके केबिन की बात करें तो कंपनी ने नई MG हेक्टर के इंटीरियर में भी काफी बदलाव किए हैं।
इसमें नई फीचर्स जैसे वायरलेस चार्जिंग, नई तरह की सीटें, स्मार्टवॉच के जरिये रिमोट कंट्रोल और ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।
साथ ही केबिन में लगा वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम अब 31 वॉयस कमांड को सपोर्ट करेगा। इनमें प्ले रेडियो, ओपन सन रूफ, प्ले FM रेडियो, नेक्स्ट स्टेशन और आवाज कम आदि शामिल हैं।
जानकारी
सुरक्षा के लिए दिए गए कई एयरबैग्स
कार में पैनोरमिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.4 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, सुरक्षा के लिए कई एयरबैग्स आदि चीजें भी दी गई हैं।
इंजन
कई इंजन ऑप्शन्स में हुई लॉन्च
कंपनी ने कार को कई इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल, 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा।
दोनों पेट्रोल इंजन 143bhp की पावर और 250nm का टॉर्क देने में सक्षम हैं। वहीं, डीजल इंजन 170bhp की पावर और 350nm का टॉर्क देता है।
इंजन छह स्पीड मैनुअल और सात स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आया है।
जानकारी
क्या है कीमत?
नई MG हेक्टर को भारतीय बाजार में 12.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18.32 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।