MG मोटर ने लाइनअप में किया बदलाव, अब नहीं मिलेगा हेक्टर का सुपर मिड-स्पेक वेरिएंट
MG मोटर ने हेक्टर SUV के लाइनअप में बदलाव किया है। इसके तहत कार निर्माता ने हेक्टर के ब्रोशर से सुपर मिड-स्पेक वेरिएंट को हटा दिया गया है, जिसका मतलब है कि हेक्टर अब केवल चार वेरिएंट्स- स्टाइल, शाइन, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगी। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही MG ने हेक्टर का नया शाइन वेरिएंट लॉन्च किया था जो सुपर और स्मार्ट ट्रिम्स के बीच स्थित था। तो आइए जानतें है इसके बारे में विस्तार से।
शाइन है अब सेकंड-टू-बेस वेरिएंट
MG हेक्टर के सुपर वेरिएंट को भारत में बंद करने के साथ ही शाइन अब हेक्टर के लाइन-अप में सेकंड-टू-बेस ट्रिम बन गया है। हालांकि, बेस-स्पेक स्टाइल और दूसरे-टू-बेस शाइन ट्रिम के बीच कीमत का अंतर एक लाख रुपये से अधिक है, लेकिन अब तक सुपर ट्रिम को बंद करने के अलावा MG हेक्टर को कोई नया अपडेट नहीं मिला है। साथ ही कंपनी ने SUV की कीमतों में कुछ बढ़ोतरी भी की है।
शाइन में दिए गए हैं ये फीचर्स
इस SUV में इलेक्ट्रिक सन रूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा नई हेक्टर शाइन में वॉइस कंट्रोल फीचर और 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। पावर ट्रेन के लिए इसमें 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प दिया गया है। पेट्रोल मोटर को 6-स्पीड मैनुअल और CVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जबकि डीजल केवल 6-स्पीड मैनुअल विकल्प के साथ आता है।
डीजल वेरिएंट की कीमतों में हुई है बढ़ोतरी
सुपर वेरिएंट को हटाने के बाद MG ने डीजल के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी भी की है। इसका स्मार्ट ट्रिम 50,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि टॉप-स्पेक शार्प वेरिएंट की कीमतों में 55,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
ये है MG हेक्टर की नई प्राइस रेंज
MG हेक्टर की कीमत वर्तमान में 13.49 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसके बेस स्टाइल वेरिएंट की कीमत 13.49 से 14.98 लाख रुपये के बीच है। वहीं, शाइन वेरिएंट की कीमत 14.51 से 16.49 लाख रुपये के बीच है। भारत में MG हेक्टर टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा XUV700, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक, और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसे हाई वेरिएंट का मुकाबला करती है।