फेसलिफ्ट वेरिएंट में जल्द दस्तक देंगी मारुति की ये गाड़ियां, जानिए कब होंगी लॉन्च
दिग्गज वाहन निर्माता मारुति भारतीय बाजार में कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। पिछले महीने ही कंपनी ने अर्टिगा और XL6 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। वहीं मारुति की कई फेसलिफ्ट गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं। कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर एक नई SUV पर भी काम कर रही है। आज हम आपके लिए देश में इसी साल लॉन्च होने वाली कंपनी की तीन फेसलिफ्ट गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए जानें।
मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी अपनी नई विटारा ब्रेजा को भारत में लाने वाली है। देश के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी इस SUV में कई बड़े बदलाव करने वाली है। कंपनी इसे नये लुक के साथ-साथ कई आधुनिक फीचर्स से लैस कर जून में उतारने को तैयार है। मारुति इसे 1.5 लीटर के चार-सिलिंडर वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
मारुति सुजुकी ईको
कंपनी दिवाली के आस-पास अपनी मारुति ईको फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1196cc का इंजन मिलेगा। इसका CNG वेरिएंट 63PS की पावर और 85Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसे कुल 12 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो फेसलिफ्ट
मारुति अपनी ऑल्टो कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है। खबर है कि इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने नई ऑल्टो के व्हीलबेस को बढ़ा दिया है और इसमें ब्लैक-आउट मिक्स्ड पैटर्न ग्रिल, नए एयर वेंट्स, नए डिजाइन का फ्रंट बम्पर और हलोजन हेडलैम्प दिए जा सकते हैं। इसमें 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया है जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार काफी आगे बढ़ चुका है और लगभग सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं। मारुति सुजुकी भी देश में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट में करेगी।