नई मारुति विटारा ब्रेजा की बुकिंग हुई शुरू, जानिये कार में नये बदलाव
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी बहुत जल्द अपनी नई विटारा ब्रेजा को भारतीय बाजार में लाने वाली है। खबरें हैं कि कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर अनौपचारिक रूप से इस कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू हो गई है। 5,000 रुपये देकर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है।
अगर आप इस कार का इंतजार कर रहे हैं तो अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
हालांकि कंपनी ने अभी इसके लॉन्च की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
फीचर्स
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
मारुति इस SUV में कई बड़े बदलाव करने वाली है। कंपनी इसे नये लुक के साथ-साथ कई आधुनिक फीचर्स से लैस कर बाजार में उतारने को तैयार है।
इनमें सबसे महत्वपूर्ण सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, ऐप बेस्ड सुजुकी कनेक्ट तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील भी उपलब्ध होगा।
इसमें छह एयरबैग भी शामिल किये जाने की संभावना है।
इंजन
पॉवरफुल इंजन के साथ आएगी ब्रेजा
नई विटारा ब्रेजा को मारुति 1.5 लीटर के चार-सिलिंडर वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद होगा।
वहीं, कंपनी जल्द ही इसका CNG मॉडल पर भी बाजार में लेकर आएगी।
ब्रेजा के मौजूदा वेरिएंट में 1462cc का पेट्रोल इंजन है जो 103.26bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क पैदा करता है।
कीमत
इस कीमत पर लॉन्च होगी कार
खबरों की मानें तो कंपनी ब्रेजा के इस नए 2022 मॉडल से जून के अंत तक पर्दा उठा देगी।
भारतीय बाजार में नई ब्रेजा की कीमत 8 लाख से 12.5 लाख रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है। इसके मौजूदा मॉडल शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 7.84 लाख रुपये है।
लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला किआ सोनेट, रेनो कीगर, महिंद्रा XUV300, MG एस्टर और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मारुति इस साल नई ब्रेजा के अलावा ऑल्टो और ईको के नये फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च करेगी। इनके अलावा मारुति टोयोटा के साथ साझेदारी के तहत जल्द ही एक नई SUV भी लॉन्च करेगी।