LOADING...
तेजी से बढ़ी मारुति XL6 की डिमांड, बिक्री में 232 प्रतिशत की वृद्धि
मारुति सुजुकी XL-6

तेजी से बढ़ी मारुति XL6 की डिमांड, बिक्री में 232 प्रतिशत की वृद्धि

लेखन अभिषेक
Jul 23, 2021
10:29 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की 6-सीटर MPV कार XL6 इस वक्त भारतीय ग्राहकों को खूब लुभा रही है। बेहद आकर्षक लुक, शानदार इंटीरियर और बेहतरीन माइलेज देने वाली यह MPV कार जून के महीने में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। साल 2021 के जून महीने में मारुति ने अपनी इस 6-सीटर कार की 3,978 इकाईयों की बिक्री की थी, जो कि पिछले साल जून के आंकड़े से 232 प्रतिशत अधिक है। पिछले जून में इसकी 1,198 इकाइयां ही बिकी थीं।

डिजाइन

आकर्षक डिजाइनर लुक

मारुति ने अपनी इस कार को MPV बॉडी शेप पर तैयार किया है। इस कार को क्रोम ग्रिल, अडजेस्टबल हेडलाइट, रूफ रेल, LED फॉग लैंप, LED हेडलाइट और LED DRL के जरिए आकर्षक लुक प्रदान किया गया है। इसके अलावा इस कार में फोल्डेबल ORVMs, क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल्स, रियर व्यू मिरर, रियर स्पॉइलर और रियर विंडो वाइपर और पावर एंटीना हैं। हालांकि इसमें सनरूफ, व्हील कवर और साइड स्टेपर्स नहीं है। कार में एलॉय व्हील दिए गए हैं।

जानकारी

बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला दमदार इंजन

इसमें BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 1462cc का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 105 हॉर्सपावर पर 138Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है।

Advertisement

इंटीरियर

बड़ा आरामदायक इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर को ऑल ब्लैक थीम दिया गया है। इसमें 6-सीटर केबिन दिया गया है जिसमें, क्रूज कंट्रोल, लेदर सीट्स, 4-स्पीकर्स इंटिग्रेटेड 2-इन ऑडियो सिस्टम और पावर टिल्ट स्टेयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें 7.0 इंच का ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन पैनल दिया गया है जो कि एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले सिस्टम को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें दो एयरबैग, रियर कैमरा और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स हैं।

Advertisement

जानकारी

इस कीमत में उपलब्ध है यह कार

इस कार के मैनुअल ट्रांमिशन वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.94 लाख रुपये है। जबकि इसके ऑटोमैटिक वर्जन को आप एक्स शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये में अपना बना सकते हैं।

Advertisement