Page Loader
सामने आई जीप कंपास मॉडल S (O2), कीमत 24.84 लाख रुपये से शुरू
जीप कंपास मॉडल S (O2)

सामने आई जीप कंपास मॉडल S (O2), कीमत 24.84 लाख रुपये से शुरू

लेखन अविनाश
Sep 02, 2021
11:37 am

क्या है खबर?

जीप इंडिया ने कंपास SUV के टॉप-एंड मॉडल S (O1) वेरिएंट को नए मॉडल S (O2) वेरिएंट के साथ रिप्लेस कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 24.84 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस वेरिएंट में ग्राहकों को नेविगेशन और वॉयस कमांड जैसी सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट और एक 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए गए है। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी।

डिजाइन

मिलेंगे 7-स्लॉट ग्रिल और बड़े एयर वेंट

जीप कंपास मॉडल S (O2) के डिजाइन की बात करें तो वाहन में डिजाइन किया हुआ बोनट, चौड़ा 7-स्लॉट ग्रिल, बड़े एयर वेंट और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर अलॉय व्हील भी मौजूद हैं। वाहन के पिछले हुस्से पर रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर दिए गए हैं जो इसकी लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।

इंजन

दो इंजन विकल्प के साथ आएगी कार

जीप कंपास मॉडल S (O2) में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 161hp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है, वहीं इसका 2.0-लीटर डीजल इंजन, 170hp की पावर और 350Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DTC और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार पावरफुल इंजन और फोर व्हील ड्राइव के साथ आती है।

अंदरूनी डिजाइन

कैसा है कार का अंदरूनी डिजाइन?

जीप कंपास मॉडल S (O2) वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट और 6GB रैम और 40K MIPS प्रोसेसर के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन कंसोल उपलब्ध है। कार का यह इंफोटेनमेंट यूनिट वॉयस कमांड, नेविगेशन, एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। वाहन में एक वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड टेलगेट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और पैनिक ब्रेक असिस्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

जानकारी

कंपास मॉडल S (O2) की कीमत

भारत में जीप कम्पास मॉडल S (O2) की कीमत 24.84 लाख रुपये से 28.64 लाख रुपये के बीच है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) नया वेरिएंट आउटगोइंग O1 वेरिएंट की तुलना में 15,000 रुपये अधिक महंगा है।