तकनीकी खराबी के कारण वापस मंगवाई जा रही हैं महिंद्रा XUV700 और थार
देश की वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा एक बार फिर अपनी दो दमदार SUVs थार और XUV700 को वापस मंगवा रही है। इस साल में महिंद्रा ने चौथी बार अपनी कारों को वापस मंगवाया है। इस बार कंपनी ने यह कदम इन दोनों कारों के टर्बो चार्जर में आ रही दिक्कत के चलते उठाया है। इन दोनों ही कारों के बहुत से मालिकों ने महिंद्रा में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
इन SUVs में ये खामियां आ रहीं सामने?
ग्राहकों के सामने आ रही इस समस्या का समाधान करने के लिए महिंद्रा डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट में टर्बो एक्ट्यूएटर लिंकेज को बदलेगी। महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट को इसके GVV वेंट पाइप और कनस्तरों पर लगे T-ब्लॉक कनेक्टर के निरीक्षण के लिए वापस बुलाया गया है। वहीं दूसरी ओर, लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर थार की बात करें तो इसके डीजल वेरिएंट्स में XUV700 की तरह ही टर्बो एक्ट्यूएटर में खामी बताई जा रही है।
SUVs के चुनिंदा मॉडल्स को किया गया है रिकॉल
महिंद्रा इन कारों के डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट्स में टाइमिंग बेल्ट और ऑटो-टेंशनर्स को भी बदल रही है। कंपनी ने इस रिकॉल में XUV700 और Thar की सभी यूनिट्स को नहीं बुलाया है, लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस रिकॉल से कितनी यूनिट्स प्रभावित हुई हैं। ग्राहक महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'सर्विस-एक्शन' सेक्शन के तहत जांच सकते हैं कि क्या उनकी कार इस नवीनतम रिकॉल में बुलाई गई है या नहीं।
महिंद्रा XUV700 और थार की कीमतों में इजाफा
हाल ही में महिंद्रा ने इस साल में तीसरी बार अपनी XUV700 और थार की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले इनकी कीमतों में जनवरी और अप्रैल में भी बढ़ोतरी हो चुकी है। XUV700 के चुनिंदा वेरिएंट में 37,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है, जबकि थार की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ती इनपुट लागत की भरपाई के लिए सभी कंपनियां इस तरह के कदम उठा रहीं हैं।
क्या है इन SUVs की कीमत?
मौजूदा भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV700 के बेस MX (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप स्पेक AWD डीजल वेरिएंट AX7 में 24.95 लाख रुपये तक जाती है। महिंद्रा थार के बेस AX सॉफ्ट टॉप पेट्रोल वेरिएंट के लिए आपको 13.59 लाख रुपये और इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन LX AT हार्ड टॉप डीजल वेरिएंट के लिये 16.29 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स शोरूम) चुकाने होंगे।