नवरात्रों में खरीदना चाहते हैं नई कार? हाल ही में लॉन्च इन विकल्पों पर करें विचार
त्योहारों का मौसम करीब है और कार निर्माता अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए नए मॉडलों की लॉन्चिंग कर पूरी तरह से तैयार हैं। यहां पिछले कुछ महीने लॉन्च हुईं नई कारों और SUV के बारे में जानकारी दी गई है, जो इस नवरात्रि उत्सव में आपके लिए एक अच्छी खरीदारी साबित हो सकती है। यहां इस लिस्ट में हाइब्रिड कार, इलेक्ट्रिक कार और CNG कार के नये विकल्प मौजूद हैं।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई हाइब्रिड कार अर्बन क्रूजर हाईराइडर की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। इसमें 9 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ बड़ा केबिन है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड के विकल्प के साथ 1.5 लीटर K सीरिज पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके बेस S-हाइब्रिड ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये रखी गई है।
टाटा नेक्सन EV मैक्स
इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। टाटा नेक्सन EV इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा बिकती है। ग्राहकों की मांग पर कंपनी ने इस कार का मैक्स वेरिएंट लॉन्च किया था, जो 437 किलोमीटर की ARAI-रेटेड ड्राइविंग रेंज का दावा करती है। इसमें 40.5 kWh की बैटरी क्षमता है और यह बैटरी पैक IP67 रेटिंग के साथ आता है। टाटा नेक्सन EV मैक्स की कीमत 17.74 लाख रुपये से 19.24 लाख रुपये तक है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG
कंपनी ने पिछले साल फरवरी में स्विफ्ट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था और इस साल अगस्त में इसका CNG मॉडल भी लॉन्च कर दिया है। इस कार के CNG वेरिएंट को S-CNG नाम से दो ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। स्विफ्ट S-CNG में 1.2-लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 76bhp की पावर और 98Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG VXi मॉडल की कीमत 7.77 लाख रुपये रखी गई है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी ने अपनी नई ऑल्टो K10 को बाजार में पिछले महीने फिर से उतार दिया है। इसमें 998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसके डिजाइन में भी कई अपडेट्स किए गए हैं। कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs को शामिल किया गया है। मारुति सुजुकी ऑल्टो की शुरूआती मौजूदा कीमत 3.99 लाख रुपये रखी गई है।