भारत में जल्द दस्तक देगी महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा मोटर्स ने पिछले साल अगस्त में अपनी XUV700 को भारतीय बाजार में उतारा था। इस गाड़ी को इतना पसंद किया जा रहा है कि वर्तमान में XUV700 पर 11 से 21 महीनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
अब कंपनी इस गाड़ी को अपडेट करने की योजना बना रही है। XUV700 के फेसलिफ्ट मॉडल को पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा होगा XUV700 का डिजाइन?
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ मॉडल पूरी तरह स्टीकर से कवर था और इस लिए इसके डिजाइन में किये गए बदलाव की जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है, जैसे- नया ग्रिल डिजाइन, बड़े C-आकार के DRL के साथ नई हेडलाइट्स, जो बंपर तक आती हैं, बड़े टेल-लाइट्स और ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स।
साथ ही इसमें स्मार्ट डोर हैंडल्स भी दिए जाने की उम्मीद है।
इंजन
इंजन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
महिंद्रा XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर वाला 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन दिया गया है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो-इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।
केबिन
कार के केबिन में किए जा सकते हैं थोड़े बदलाव
महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट के केबिन को भी अपडेट किया जा सकता है। इसके डैशबोर्ड पर 10.25-इंच का डुअल स्क्रीन लेआउट नजर आता है। कार में मिलने वाली ADAS तकनीक को भी अपडेट किया जा सकता है।
साथ ही इसमें डुअल-जोंन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलेगा। वहीं, लग्जरी फीचर्स के लिए सोनी का 12 स्पीकर वाला 3D सराउंड साउंड सेटअप, स्काईरुफ और हैंड्सफ्री कमांड इंटीग्रेशन के लिए एलेक्सा वॉयस AI को शामिल किया जायेगा।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
XUV700 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। वर्तमान में भारतीय बाजार में इसके बेस मॉडल की कीमत 13.18 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 24.58 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
तीन बार रिकॉल हो चुकी है XUV700
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लॉन्च के बाद से अब तक इस गाड़ी को तीन बार वापस बुलाया जा चुका है।
पिछले महीने ही में कंपनी कार के अल्टरनेटर बेल्ट, ऑटो-टेंशनर पुली और इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग कॉलम लॉक (ESCL) में आई खराबी के कारण वापस बुलाया था।
इससे पहले महिंद्रा ने XUV700 के ऑल व्हील ड्राइव (AWD) डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के प्रोपेलर शाफ्ट बोल्ट के खराबी के कारण बुलाया था।