
नए लोगो के साथ अपडेट हुई महिंद्रा थार, रंगों के विकल्प में भी किए गए बदलाव
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ऑफ रोडिंग SUV थार को नए लोगो के साथ अपडेट कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के मिस्टिक कॉपर और रॉकी बैज रंगों का उत्पादन भी बंद कर दिया है ।
पहले थार छह रंगों के विकल्प में आती थी, लेकिन अब यह कार केवल चार रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी।
लोगो के अलावा कंपनी ने इस गाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है।
डिजाइन
आकर्षक लुक में आती है थार
नई महिंद्रा थार को भारत में काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि इसे अभी बुक करने पर ग्राहकों को 24 महीनों का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। बता दें कि यह SUV AX (O) और LX वेरिएंट में उपलब्ध है।
इसके डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा की नई थार का व्हीलबेस 2,450mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 226mm का है। इसके साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर्स और रेडियल एलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं।
इंजन
पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में आती है गाड़ी
नई महिंद्रा थार BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजनों के विकल्प में आती है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 150bhp की पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
वहीं, इसका 2.2 लीटर का डीजल इंजन 130bhp की पावर के साथ-साथ 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प से जोड़ा गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है थार
महिंद्रा थार SUV रियर विंडो डिफॉगर और फ्रंट पावर विंडो के साथ आती है।
इसके साथ ही कार में एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स भी लगाई गई हैं। इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटों के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है। यह कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
इसमें कंपनी ने दो एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्रैश सेंसर दिया है।
जानकारी
क्या है थार की कीमत?
कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार के AX OPT वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.53 लाख रुपये है और LX वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.22 लाख रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक महिंद्रा XUV300 सितंबर में अपने फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च होने वाली है।
लॉन्च से पहले ही कई मीडिया रिपोर्ट में इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
कुछ समय पहले महिंद्रा ने इस कार का एक टीजर जारी किया था, जिसमें इसके बाहरी लुक्स पर सस्पेंस बनाया गया था। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कोई बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।