टाटा का नया टियागो NRG मॉडल 4 अगस्त को हो सकता है लॉन्च
भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्दी ही अपने कुछ नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी टियागो के फेसलिफ्टेड वर्जन NRG को लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में यह कार 4 अगस्त के दिन लॉन्च हो सकती है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार, टाटा ने अपने इस मॉडल में कई सारे अपडेटेड फीचर्स दिए हैं। आइये जानते हैं कार के फीचर्स के बारे में।
शानदार डिजाइनर लुक
टियागो के नए NRG मॉडल को स्लोपिंग रूफ लाइन, मस्कुलर हुड, क्रूम सराउंड ब्लैक ऑउट ग्रिल, चौड़े एयर डैम और स्वेप्ट बैक हेड लाइट के जरिए आकर्षक डिजाइनर लुक प्रदान किया गया है। कार के चारों ओर रूफ रेल, ब्लैक ऑउट B-पिलर्स, इंडीकेटर माउंटेड ORVMs और 14 इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कार के पिछले हिस्से में रैप अराउंड टेललाइट्स, टेलगेट पर ब्लैक इंसर्ट और कार की पिछली खिड़की पर विंडो वाइपर जैसे फीचर्स हैं।
बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला दमदार इंजन
कार में BS-6 मानक 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 85.2 हॉर्सपावर से 113Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल AMT गियरबॉक्स दिया गया है।
नया आरामदायक इंटीरियर
टाटा टियागो NRG में ऑरेंज एक्सेंट गियरबॉक्स हाउसिंग के साथ ऑल ब्लैक 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है, जिसमें की सेंटर कंसोल और AC वेंट जैसे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक कूल्ड ग्लव्स बॉक्स और एक पावर स्टेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेगें। साथ ही इसमें टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। कार में मल्टीपल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD मौजूद है।
इस कीमत में उपलब्ध होगी यह कार
टाटा के द्वारा नई टियागो NRG मॉडल के कीमत की आधिकारिक घोषणा इसके लॉन्चिंग के समय ही की जाएगी। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत पांच लाख रुपये हो सकती है।