Page Loader
अगस्त में शुरू हो सकती है फॉक्सवैगन टाइगुन की बुकिंग, कुशक से मिलते हैं कई फीचर्स
अगले महीने से शुरू हो सकती है टाइगुन की बुकिंग

अगस्त में शुरू हो सकती है फॉक्सवैगन टाइगुन की बुकिंग, कुशक से मिलते हैं कई फीचर्स

Jul 30, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

हाल ही में फॉक्सवैगन की टाइगुन SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था और अब खबर आ रही है कि कंपनी भारत में अगस्त के मध्य तक टाइगुन के लिए बुकिंग शुरू कर देगी। फॉक्सवैगन टाइगुन स्कोडा कुशक के बाद फॉक्सवैगन ग्रुप का भारत 2.0 रणनीति के तहत अगला बड़ा लॉन्च है। इसे स्कोडा कुशक का सिस्टर मॉडल भी कहा जा रहा है। अनुमान है कि मॉडल 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।

एक्सटीरियर

पतले LED हेडलैंप से मिलता है फ्रेश लुक

इसके बाहरी हिस्से को फॉक्सवैगन के ग्लोबल डिजाइन की तरह रखा गया है। इसमें क्रोम ट्रीटमेंट के साथ ट्रिपल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक पतला LED हेडलैंप, C-शेप हाउसिंग के साथ एक आकर्षक बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और एक बड़े साइज का सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है। बता दें कि फॉक्सवैगन टाइगुन का डिजाइन इसके दूसरे मॉडल T-ROC और टिगुआन से लिया गया है, जिसमें पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेल-लैंप हैं।

इंटीरियर

टाइगुन के इंटीरियर में हैं कई आकर्षक फीचर्स

फॉक्सवैगन टाइगुन भारत 2.0 रणनीति के तहत MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बना स्कोडा कुशक का सिस्टर मॉडल है। इस तरह यह कुशक के साथ डैशबोर्ड साझा करेगी। टाइगुन के अंदरूनी हिस्से की बात करें तो इसमें क्रोम्ड विंडो लाइन, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, क्लीन बॉडी लाइन्स, आधुनिक LED लाइट्स , रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट को सेंट्रल कंसोल के साथ जोड़ा गया है। वहीं, AC वेंट्स के एक नए डिजाइन को शामिल किया गया है।

इंजन

दो इंजन विकल्प मिलते हैं इसमें

फॉक्सवैगन टाइगुन में पहला 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-ऑटो ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 147bhp और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें पहले विकल्प की तरह ही 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

जानकारी

ये हो सकती है संभावित कीमत

अगर फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत की बात की जाए तो अनुमान है कि यह 10 लाख से 17 लाख रुपये के आसपास होगी। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और MG के अपकमिंग मॉडल एस्टोर से होगा।