Page Loader
होंडा अमेज का फेसलिफ्टेड मॉडल 17 अगस्त को हो सकता है लॉन्च
होंडा अमेज फेसलिफ्टेड वर्जन

होंडा अमेज का फेसलिफ्टेड मॉडल 17 अगस्त को हो सकता है लॉन्च

लेखन अभिषेक
Jul 24, 2021
12:23 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी मशहूर कार होंडा अमेज के फेसलिफ्टेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। यह कार साल 2021 के अगस्त महीने में लॉन्च की जा सकती है। होंडा ने अपनी इस सिडान कार में कई तरह के अपडेटेड फीचर्स जोड़े हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाते हैं। इसके एक्सटीरियर लुक के साथ इंजन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कार के फीचर्स के बारे में।

एक्सटीरियर

अपडेटेड आकर्षक लुक

होंडा अमेज फेसलिफ्टेड वर्जन को पुराने मॉडल से अलग मस्कुलर बोनट, न्यू पेंट स्कीम, एंटीना और रियर विंडो डिफॉगर के जरिए सिंपल डिजाइन लुक दिया गया है। लाइटिंग के लिए इस कार में LED हेडलैंप्स, फ्रंट फॉग लाइट और LED टेललाइट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसके किनारों पर इंडिकेटेर माउंटेड ORVMs, नए एलॉय व्हील और ब्लैक ऑउट B-पिलर्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो कि इस कार को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।

जानकारी

दो इंजन विकल्पों के साथ मौजूद होगी कार

इसमें 1.2 लीटर का iVTEC टेक्नॉलजी युक्त पेट्रोल मोटर इंजन है जो 90 हॉर्सपावर पर 110Nm का उच्चतम टार्क उत्पन्न करता है। इसके विकल्प में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया जो कि 100 हॉर्सपावर पर 200Nm टार्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।

इंटीरियर

नया आरामदायक इंटीरियर

नई होंडा अमेज में पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें न्यू फैब्रिक अपहोलस्ट्री, डुअल टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और की-लेस इंट्री जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट पैनल भी है, जो कि एंड्रॉइड ऑटो प्ले और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

जानकारी

किस कीमत में उपलब्ध होगी यह कार?

होंडा अमेज के फेसलिफ्टेड वर्जन की कीमतों के बारे में आधिकारिक जानकारी इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी। इसके मौजूदा जनरेशन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.22 लाख रुपये है।