
क्या है फास्ट टैग और इसे गाड़ी पर कैसे लगवाएं? जानें इससे जुड़ी सभी बातें
क्या है खबर?
अगर आपने कभी हाईवे पर गाड़ी चलाई होगी, तो आपको पता होगा कि टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना पड़ता है।
टोल देने के लिए कई बार लंबी लाइनों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से लोगों का समय भी बर्बाद होता है।
लोगों का समय बर्बाद न हो, इसलिए फास्ट टैग की व्यवस्था शुरू की गई है।
आइए आज हम आपको यहां बताते हैं कि फास्ट टैग क्या है और आप इसे गाड़ी पर कैसे लगवा सकते हैं।
जानकारी
क्या है फास्ट टैग?
फास्ट टैग एक प्रीपेड टैग सुविधा है, जिसे गाड़ी के शीशे पर लगाया जाता है। जब आप किसी टोल प्लाजा से गुजरेंगे तो आपको कोई पर्ची नहीं कटवानी होगी बल्कि फास्ट टैग से आपने आप पैसे कट जाएंगे।
पैसे काटने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आ जायेगा और पैसे काटते ही टोल टैक्स का गेट खुल जायेगा।
सरकार ने कहा है की फास्ट टैग जरूर लगवाएं, नहीं तो आपको दोगुना टैक्स देना पड़ेगा।
काम
इस तरह काम करता है फास्टटैग
इसमें रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है।
एक बार अगर आपका फास्ट टैग एक्टिव हो गया तो आप इसे अपनी कार के शीशे पर लगा सकते हैं।
इसके बाद टोल प्लाज़ा पर पहुँचने पर ख़ुद ही नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलेट से लिंक किए हुए आपके बैंक अकाउंट से टोल का पैसा कट जाएगा।
बता दें कि टोल प्लाज़ा पर फास्ट टैग लगी कारों के लिए अलग से लेन बनी होती है।
जगह
कैसे और कहाँ से लें फास्ट टैग?
अगर आप फास्ट टैग लेना चाहते हैं तो आप किसी भी सरकारी बैंक से ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं।
आप अपनी कार, जीप या वैन के लिए ऑनलाइन अमेजन, SBI, ICICI, HDFC, एक्सिस बैंक, पेटीएम बैंक और IDFC फ़र्स्ट बैंक से फास्ट टैग ले सकते हैं।
इसके अलावा नेशनल हाईवे फीस प्लाज़ा, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफ़िस, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब और पेट्रोल पंपों के प्वाइंट ऑफ सेल (POS) से भी फास्ट टैग ले सकते हैं।
जानकारी
फास्ट टैग लेने के लिए इन दस्तावेज़ों की होगी ज़रूरत
बता दें कि फास्ट टैग लेने के लिए आपको KYC दस्तावेज़, वाहन की RC, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो की ज़रूरत होगी। इसके लिए आपको सभी दस्तावेज़ों की ओरिजिनल और फोटोकॉपी दोनों लेकर जाना होगा।
रिचार्ज
फास्ट टैग वॉलेट को कर सकते हैं ऑनलाइन रिचार्ज
एक बार फास्ट टैग जारी होने के बाद वह पाँच सालों के लिए वैद्य रहता है। इसे बस समय-समय पर रिचार्ज करना पड़ता है।
पहली बार जो लोग फास्ट टैग इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इसे अपने ऑनलाइन वॉलेट से लिंक करना होगा।
इसके लिए जिस बैंक से आपने फास्ट टैग ख़रीदा है, उसकी वेबसाइट पर जाएँ और दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने वॉलेट को ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं।
समस्या
फास्ट टैग से जुड़ी दिक्कतों को ऐसे दूर करें
अगर आप फास्ट टैग से जुड़ी दिक्कतों जैसे ठीक से स्कैन न होने, डैमेज होने या अकाउंट में पैसा होने के बाद भी टोल न दे पाने का सामना कर रहे हैं, तो उस स्थिति में आप एक फोन कॉल से इन दिक्कतों को सुलझा सकते हैं।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी हेल्पलाइन नंबर 1033 पर करके या फिर हाईवे अथॉरिटी की वेबसाइट www.ihmcl.com या My FASTag मोबाइल ऐप के ज़रिए भी इन दिक्कतों को दूर कर सकते हैं।