आपकी कार भी देगी अच्छा माइलेज, ड्राइविंग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण आपको कार चलाने से पहले सोचना पड़ता है। इसलिए कार लेते समय भी आप सबसे पहले उसके माइलेज पर ध्यान देते हैं। जिस तरह कार खरीदते समय आप उसके माइलेज का ध्यान रखते हैं। उसी प्रकार ड्राइविंग करते समय भी आपको इसका ध्यान रखना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार भी बेहतरीन माइलेज दे तो आपको ड्राइविंग के समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।
गियर शिफ्टिंग के समय रखें ध्यान
अगर आपको कार का माइलेज अच्छा चाहिए तो प्रति मिनट रिवॉल्यूशन (RPM) हमेशा 2,000 से नीचे रखें। गियर बदलते समय भी इसका खास ध्यान रखना होगा। रोजाना ड्राइविंग करने वालों को कम टॉर्क पर गाड़ी चलानी चाहिए। अगर आप 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तीसरे गियर में कार चला रहे हैं तो चौथे गियर में शिफ्ट करने पर कम RPM पर कार चलेगी। इससे ईधन कम खर्च होगा। ज्यादा RPM का मतलब से ज्यादा पावर और कम माइलेज।
हाईवे पर एक स्पीड में चलाएं गाड़ी
जब आप हाईवे पर ड्राइव कर रहें हों तो ध्यान दें कि एक ही स्पीड में कार चलाएं। बार-बार एक्सीलेटर से स्पीड कम-ज्यादा न करें। बता दें कि बार-बार क्लच दबाने और गियर बदलने से माइलेज कम होता है। हाइवे पर पांचवें या छठे गियर में कार चलानी चाहिए। उदाहरण के लिए हाईवे पर 100 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए छोटे गियर की बजाय बड़े गियर पर ड्राइव करें। इससे कार अच्छा माइलेज देगी।
रेड लाइट पर पहले से ही स्लो कर लें कार
ट्रैफिक सिग्नल पर आपको दूर से ही रेड लाइट दिख जाती है। उसके बिल्कुल पास जाकर एकदम से तेज ब्रेक लगाने से ज्यादा ईधन खर्च होता है। आपको पहले से ही गाड़ी की स्पीड स्लो कर लेनी चाहिए। आजकल ज्यादातर कारें BS6 फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम पर चलती हैं, इससे ब्रेक के दौरान कम ईधन खर्च होता है। इसके साथ ही आपको रेड लाइट पर ज्यादा देर तक इंजन चालू नहीं रखना चाहिए।
इन बातों का भी रखें खास ध्यान
अच्छे माइलेज के लिए गाड़ी को कभी दूसरे गियर में न उठाएं। इसके साथ ही आपको कभी भी क्लच दबा कर ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके कार की क्लच प्लेट्स जल्दी घिस जाएंगी और माइलेज भी कम मिलेगा। स्पीड को कम करने के लिए क्लच का इस्तेमाल न करें। इसके लिए एक्सीलेटर का उपयोग करें। बता दें कि हाईवे के दौरान कार की विंडोज बंद रखें। इससे भी कार का माइलेज बढ़ता है।