
नई काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना का डिजाइन आया सामने, मिल सकती है हटाने योग्य बैटरी
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन ने नई लूना इलेक्ट्रिक के लिए पेटेंट कराया है, जिसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग है।
इसमें फ्लोरबोर्ड पर एक त्रिकोणीय बॉक्स नजर आता है, जिसमें हटाने योग्य बैटरी होने का संकेत मिलता है।
इससे पहले कंपनी ने E-लूना में बैटरी-स्वैप तकनीक के लिए हटाने योग्य बैटरी को सीट के नीचे रखने की योजना बनाई थी।
रिमूबेवल बैटरी को आगे रखने से सीट के नीचे सामान रखने की जगह मिल सकती है।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस होगी नई लूना
पेटेंट में इलेक्ट्रिक लूना को 16-इंच के पहिये, आगे RSU टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर, दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक, चौकोर हाउसिंग के अंदर गोल हेडलाइट के साथ देखा गया है।
इसके सीट की ऊंचाई 760mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm और वजन 96 किलोग्राम मौजूदा मॉडल के समान रहने की उम्मीद है।
इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर में USB चार्जिंग, बैग हुक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा है, जो मोबाइल ऐप के साथ कई कनेक्टिविटी सुविधाएं देगा।
बैटरी
ऐसा होगा लूना का बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में 2KWh की फिक्स्ड बैटरी हो सकती है, जो एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
साथ ही एक रिमूवेबल बैटरी भी होगी, जो रेंज को 200 किलोमीटर के करीब बढ़ा सकता है। फिक्स्ड बैटरी को पूरा चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं और इसकी अधिकतम गति 50 किमी/घंटा हो सकती है।
इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है और कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।